Trending Now












बीकानेर,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मोहम्मद अबरार पंवार ने गुरुवार को पूगल के उप जिला चिकित्सालय तथा सियासर पंचकोसा के उप स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया।
पूगल के उप जिला चिकित्सालय में उन्होंने विभिन्न वार्डों का अवलोकन किया तथा यहां भर्ती मरीजों से व्यवस्था संबंधी फीडबैक लिया। साथ ही अस्पताल में दवाओं की उपलब्धता और जांचों की स्थिति जानी। उन्होंने अस्पताल परिसर की साफ-सफाई पर संतोष जताया। गुरुवार को एमसीएचएन डे के अवसर पर यहां आयोजित टीकाकरण का अवलोकन किया और शत प्रतिशत टीकाकरण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर मास्क का उपयोग किया जाए। साथ ही सभी आवश्यक सावधानियां रखी जाए। उन्होंने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के आईईसी मटेरियल के प्रदर्शन के निर्देश दिए। साथ ही आगामी 24 अप्रैल से शुरू होने वाले महंगाई राहत शिविरों के दौरान विभागीय गतिविधियां पूर्ण गंभीरता से करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने यहां ओपीडी, आईपीडी और संस्थागत प्रसव की जानकारी ली। इस दौरान अस्पताल प्रभारी डॉ. लौंग सिंह सोढा सहित अन्य चिकित्सक मौजूद रहे। सियासर पंचकोसा के उप स्वास्थ्य केंद्र में भी ओपीडी की जानकारी ली। पुकार रजिस्टर संधारित करने के निर्देश दिए।

Author