Trending Now




बीकानेर,जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने गुरुवार को पूगल और सियासर पंचकोसा में ग्रामीणों की समस्याएं सुनी।
पूगल में आयोजित उपखंड स्तरीय जनसुनवाई के दौरान उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा जनसुनवाई की त्रिस्तरीय व्यवस्था लागू की गई है। इसके तहत प्रत्येक महीने के पहले गुरुवार को ग्राम पंचायत तथा दूसरे गुरुवार को उपखंड स्तरीय जनसुनवाई होती है। वहीं तीसरे गुरुवार को जिला स्तर पर आमजन की समस्याएं सुनी जाती हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा लागू इस व्यवस्था का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए, जिससे आमजन को राहत मिल सके।
जन सुनवाई के दौरान ग्रामीणों ने निर्धारित समय चक्र के अनुसार पेयजल सप्लाई नहीं होने तथा अंतिम छोर तक पेयजल नहीं पहुंचने की जानकारी दी। साथ ही पानी की नवनिर्मित टंकी को पाइप लाइन से जोड़ने, खाला निर्माण, हड्डा रोड़ी के लिए जमीन आवंटित करने, रिहायशी क्षेत्र में भारी वाहनों की आवाजाही रोकने सहित बरसात और ओलावृष्टि के कारण फसलों को हुए नुकसान का मुआवजा दिलाने संबंधी प्रकरण रखे गए। जिला कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को कार्यवाही के लिए निर्देशित किया।
सियासर पंचकोसा में आयोजित जनसुनवाई के दौरान उन्होंने राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि गांव का प्रत्येक परिवार मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत अपना पंजीकरण करवाएं। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा 24 अप्रैल से जिले भर में महंगाई राहत शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। ग्रामीण इनका भरपूर लाभ उठाएं। प्रत्येक पात्र व्यक्ति इन शिविरों में पहुंचे, इसके लिए ग्राम पंचायत द्वारा इनका व्यापक प्रचार-प्रसार हो।
जिला कलेक्टर ने नहरबंदी के दौरान पेयजल वितरण व्यवस्था प्रभावी बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि दूरस्थ क्षेत्र होने के कारण यहां ज्यादा सतर्कता रखी जाए। इस दौरान उपखंड अधिकारी सीता शर्मा, तहसीलदार रामेश्वर लाल गढ़वाल, विकास अधिकारी राजेंद्र जोइया, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मोहम्मद अबरार पंवार, जल संसाधन विभाग के अधिशासी अभियंता सुरेश स्वामी सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद रहे।

Author