Trending Now




बीकानेर,स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय में स्थित सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय द्वारा गोद लिए कावनी गांव की महिलाओं और माताओं के साथ 12 अप्रैल को राष्ट्रीय सुरक्षित मातृत्व दिवस मनाया गया। राष्ट्रीय सुरक्षित मातृत्व दिवस का उद्देश्य एक गर्भवती महिला की देखभाल, महिला को प्रसव के समय, उसके दौरान और बाद में ध्यान रखने योग्य बातें तथा नवजात शिशु की देखभाल आदि के बारे में जागरूकता को बढ़ाना था। महाविद्यालय के मानव विकास एवं पारिवारिक अध्ययन विभाग की सहायक आचार्य डॉ मंजू कंवर राठौड़ द्वारा माताओं को इस विषय पर संबोधित किया गया। महाविद्यालय की चतुर्थ वर्ष की छात्राओं के द्वारा एक नाटक “सुरक्षित एवं सुखद मातृत्व” प्रस्तुत किया गया। छात्राओं द्वारा गर्भावस्था में स्त्री की देखभाल, गर्भवती माता के लिए पौष्टिक आहार, गर्भवती माता तथा नवजात शिशु के लिए टीकाकरण , गर्भावस्था से संबंधित समस्याएं, गर्भवती स्त्री की मनोदशा आदि विषयों पर व्याख्यान प्रस्तुत किए गए। श्रीमती शिखा कपूर द्वारा कावनी गांव की सभी महिलाओं को धन्यवाद दिया गया।छात्राओं द्वारा सभी महिलाओं को फोल्डर और लीफलेट्स भी बांटे गए।

Author