Trending Now




बीकानेर में आज राजस्थान गो सेवा परिषद एवं राजस्थान पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में गोबर गोमूत्र प्रंसस्करण समारोह का आयोजन रविंद्र रंगमंच पर किया गया। समारोह का उद्धघाटन संभागीय आयुक्त नीरज के पवन व शिवबाडी मठ के अधिष्‍ठाता स्‍वामी विमर्शानंद महाराज ने किया। संभागीय आयुक्त नीरज के पवन ने कहा की गोबर से खाद व गोमूत्र से कीटनाशक बनाकर पशुपालक आर्थिक रूप से सम्पन हो सकेंगे वही गोबर और गोमूत्र को जैविक खेती से जोड़कर फ़ूड चैन से भी जोड़ सकेंगे।उन्होंने कहा कि कृषि एवं पशुपालन विभाग तथा राजूवास द्वारा जिले में 1410 किसानों-पशुपालकों को गोबर गोमूत्र प्रसंस्करण के संदर्भ में विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया। इस समारोह के माध्यम से किसानों के साथ साथ युवाओं को भी प्रशिक्षित कर गोबर और गोमूत्र से बने उत्‍पादों को रोजगार से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा। इस अवसर पर कई विभागों की और से प्रदर्शनी के माध्यम से किसानो व पशुपालको को सरकारी योजनाओ की जानकारी भी दी गए। समारोह में कई विभागों अधिकारी भी मौजूद रहे।

Author