Trending Now




बीकानेर,जयपुर : शिक्षा विभाग में तीन सत्रों की बकाया चल रही वरिष्ठ अध्यापक से व्याख्याता पदोन्नति राज्य सरकार द्वारा लागू नए शिक्षा सेवा नियम से जल्द करवाने की मांग को लेकर यूजी पीजी समान विषय समर्थक संघर्ष समिति राजस्थान के प्रदेश व जिला पदाधिकारियों की प्रदेश स्तरीय ऑनलाइन मीटिंग का आयोजन किया गया। ऑनलाईन मीटिंग में राज्य सरकार द्वारा समय पर तीन सत्रों की वरिष्ठ अध्यापक से व्याख्याता पदोन्नति नही करने पर रोष जताया गया। समिति के प्रदेश संरक्षक मोहर सिंह सलावद ने कहा की एक तरफ राज्य के सरकारी स्कूलों में लगभग 26 हजार से अधिक संख्या में व्याख्याता के पद रिक्त है जिससे लाखों विद्यार्थियों की पढ़ाई नहीं हो पा रही है।इसलिए समिति की मांग है की अप्रैल माह में ही तीनों सत्रों की बकाया पदोन्नति की 3जाएं। बैठक समिति के सभी पदाधिकारियो ने सर्वसम्मति से 11 अप्रैल से 13 अप्रैल के मध्य राज्य के समस्त ब्लॉक, जिला स्तर एवं संभाग स्तर पर मुख्यमंत्री,शिक्षा मंत्री,शिक्षा राज्य मंत्री, निदेशक माध्यमिक शिक्षा,अतिरिक्त शिक्षा सचिव,संयुक्त शिक्षा सचिव के नाम ज्ञापन देने के साथ साथ ट्वीटर पर अभियान चलाने का निर्णय लिया।अगर फिर भी सरकार अपने बनाए नियम से पदोन्नति नही करती है तो आगामी दिनों में शिक्षा निदेशालय बीकानेर पर बड़े स्तर पर सांकेतिक धरना दिया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी राज्य सरकार व शिक्षा विभाग की होगी। ऑनलाइन मीटिंग में जयपुर से समिति के संयोजक भींवाराम जाखड़,बीकानेर से प्रदेश संरक्षक मोहर सिंह सलावद,जैसलमेर से प्रदेशाध्यक्ष सुनील कुमार,सीकर से प्रदेश महामंत्री धूनी लाल मीणा,श्रीगंगानगर से प्रदेश कार्यकारणी सदस्य केवल कृष्ण नड्डा, सिरोही से उदय राजपुरोहित ,अजमेर से प्रेमचंद चौधरी, सुनीता जाट,भरतपुर से शेखर उपाध्याय, बड़मेर से सिकंदर अली खान,जोधपुर से मोहन राम बिश्नोई,जयपुर से रूप नारायण मीणा,मंजू वाला,बांसबाड़ा से लक्ष्मण डामोर,हनुमानगढ़ से सुरेरी लाल,अलवर से नरसी लाल मीना,जालौर से मुकेश मीणा,चुरू से तारीफ खान सहित सभी प्रदेश व जिला पदाधिकारी मौजूद रहें।

Author