Trending Now












बीकानेर में आयोजित पुष्करणा महाकुंभ में पुष्करणा गौरव के रूप में महाजन की कल्पना रंगा को सम्मान देकर सम्मानित किया गया ।
राजस्थान पुष्करणा सेवा संस्थान द्वारा आयोजित पुष्करणा महाकुंभ बीकानेर में गत रविवार को आयोजित किया गया ।जिसमें पूरे देश भर से पुष्करणा समाज के लोग शामिल हुए ।जिसमें आयोजन समिति द्वारा पुष्करणा समाज के 121 प्रतिभाओं पुष्करणा गौरव का सम्मान किया गया। जिसमें डॉक्टर, चार्टर्ड अकाउंटेंट, इंजीनियर, शिक्षक ,वकील सहित कई क्षेत्रों में बेहतरीन काम करने वाले समाज के लोगों को सम्मानित किया गया । जिसमें महाजन की कल्पना रंगा पुत्री भंवर लाल रंगा को सम्मानित किया गया। कल्पना रंगा द्वारा राजस्थानी भाषा में राजस्थानी कहानी ‘कंवळै मन री डूंगी पीड़’ पर राजस्थानी भाषा एवं साहित्य अकादमी द्वारा मनुज देपावत पुरस्कार मिला था। जिस पर आयोजन समिति द्वारा साहित्य क्षेत्र में बेहतरीन काम करने पर यह पुरस्कार दिया गया । कल्पना रंगा मूलत: महाजन की निवासी है। कक्षा 11 में अध्यनरत है। स्कूली शिक्षा अंग्रेजी माध्यम से शिक्षण करने वाली कल्पना द्वारा राजस्थानी भाषा में कहानी लिखने पर यह पुरस्कार मिला है।

Author