Trending Now




बीकानेर,जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत पूर्ण कार्य के भौतिक सत्यापन के बाद ही भुगतान किया जाए। जिला कलक्टर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सोमवार को जल जीवन मिशन की प्रगति की समीक्षा की और अधिकारियों को निर्देश दिए । जिला कलक्टर ने कहा कि मिशन के तहत जल कनेक्शन के कार्यों में गुणवत्ता सुनिश्चित करने हेतु निर्धारित मापदंडों के अनुरूप कार्य हों। यदि किसी स्थान पर पाइप लाइन डालने में गहराई, सड़क से दूरी इत्यादि में कोताही पाई गई तो संबंधित के विरुद्ध सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

भगवती प्रसाद ने अधिकारियों को मिशन के तहत हो रहे कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत मार्च में हुई प्रगति को आगामी माह में भी बनाए रखें।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर पंकज शर्मा, अधीक्षण अभियंता पीएचईडी राजेश पुरोहित सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
इससे पूर्व साप्ताहिक समीक्षा बैठक में पानी, बिजली, सड़क, सीवरेज आदि कार्यों की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए गए। बजट घोषणाओं की क्रियान्विति, फ्लैगशिप सहित अल्पसंख्यक , वन विभाग, आरयूआईडीपी, पीडब्ल्यूडी विभाग के कार्यों की प्रगति की भी समीक्षा की गई।

Author