Trending Now




बीकानेर,बीकानेर में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलो को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग चौकन्ना हो गया है। स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को कोरोना के ईलाज के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए मॉक ड्रिल की। इसके लिए विभाग ने अलग अलग स्थानों पर व्यवस्थाएं जांचने के लिए अलग अलग लोगों को तैनात किया। सैटेलाइट हॉस्पिटल में मॉक ड्रिल के दौरान अचानक एक एम्बूलैंस में कोरोना पीड़ित को लाया गया। उसे तुरंत पीपी किट पहने हुए नर्सिंग स्टाफ आए और उसे अस्पताल के अंदर ले गए। तुरंत ऑक्सीजन बैड पर लिटाया गया और तुरंत ईलाज शुरू कर दिया गया। इस पूर्वाभ्यास में यह देखा गया कि ऑक्सीजन प्लांट चालू है या नहीं, ऑक्सीजन युक्त कितले बैड हैं और वे भी चालू है या नहीं। कितने बैड की जरूरत पड़ सकती है। नर्सिंग स्टाफ आदि की क्या स्थिति है।

मॉक ड्रिल ग्रामीण क्षेत्रो मं भी की गई। नोखा में सीएमएचओ डा,अबरार पंवार और बीकानेर के मेडिकल कॉलेज व पीबीएम अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग के संयक्त निदेशक देवेन्द्र चौधरी की देखरेख में मॉक ड्रिल की गई।

Author