Trending Now












बीकानेर-पर्यटन लेखक संघ-महफिले अदब के तत्वावधान में रविवार को होटल मरुधर हेरिटेज में साप्ताहिक काव्य गोष्ठी का आयोजन रखा गया जिसमें नगर के रचनाकारों ने हिंदी-उर्दू में कलाम सुना कर समां बांधा।
अध्यक्षता करते हुए प्रो नरसिंह बिनानी ने जीवन दर्शन पर कविता प्रस्तुत की-
प्रत्येक बुद्धिमान इंसान विचार यह करता
ज़िन्दगी है क्या,इसपे गौर वो हरबार करता
वरिष्ठ शाइर ज़ाकिर अदीब के आथित्य में अयोजित गोष्ठी में संयोजक डॉ ज़िया उल हसन क़ादरी ने ग़ज़ल सुना कर दाद लूटी-
आंखों में समन्दर है बहाने का नहीं मैं
बे वजह ये तूफान उठाने का नहीं मैं
राजस्थान उर्दू अकादमी सदस्य असद अली असद ने “शाम तक जैसे धूप ढलती है”,शारदा भारद्वाज ने “इतनी मुश्किल से राह मिली छोड़ दूँ क्या” व शाइर बदशाह ने “तेरी गली में कौन ये आता है बार बार” सुना कर वाह वाही लूटी।

Author