बीकानेर,मुख्यालय भर्ती कार्यालय, जयपुर (राजस्थान) द्वारा सूचित किया जाता है कि वर्ष 2023-24 के लिए भारतीय सेना में भर्ती के लिए होने वाली ऑनलाइन सामान्य परीक्षा (सी०ई०ई० 2023 ) 17 से 26 अप्रैल 2023 तक राजस्थान के नौ शहरो में कई परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी | जिसमें अजमेर, अलवर, बीकानेर, हनुमानगढ़, जोधपुर, जयपुर, कोटा, सीकर और उदयपुर शहर शामिल है | 17 से 26 अप्रैल को आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए जिन उम्मीदवारों ने ज्वाइन इंडियन आर्मी (जे.आई.ए.) की वेबसाइट पर सफलतापूर्वक पंजीकरण कराया था उनके प्रवेश पत्र इसी वेबसाइट पर भेज दिए गए हैं | उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है की अपने प्रवेश पत्र को डाउनलोड कर लें जिसमे परीक्षा केंद्र का पता है और प्रवेश पत्र मे दिए गए सभी निर्देशों का पालन करें | ऑनलाइन सामान्य परीक्षा (सी०ई०ई०) का संचालन भारतीय सेना द्वारा इस वर्ष की शुरुआत मे शुरू की गई एक बेहतर भर्ती प्रक्रिया के सफल कार्यान्वयन को दर्शाता है और भारतीय सेना द्वारा इस भर्ती प्रक्रिया के पूर्ण ऑटोमेशन की ओर एक कदम है | मुख्यालय भर्ती कार्यालय ने एस बात पर भी जोर दिया है कि इस तरह का ऑटोमेशन भर्ती प्रक्रिया को भ्रष्टाचार के खिलाफ विश्वसनीय व आसान बनाने की दिशा में एक कदम है और सभी उम्मीदवारों को यह भी हिदायत दी जाती है कि वे किसी भी प्रकार के दलाली के प्रयासों का शिकार न हों, जो उम्मीदवारों को केवल गुमराह करते है | यह भी देखा गया है कि दलाल पहले से सफल उम्मीदवारों के मूल दस्तावेजो पर कब्ज़ा कर लेते हैं और सत्यापन के दौरान जमा करने के लिए भुगतान करने के लिए बाध्य करते है | उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है की वे ऐसी दलाली के शिकार होने से बचने के लिए भर्ती के दौरान निजी अकादमियों सहित किसी को भी अपने मूल दस्तावेज न सौपे और एसी किसी भी प्रकार की सूचना स्थानीय पुलिस और सेना भर्ती कार्यालय के कर्मचारियों को दे | ऑनलाइन सामान्य परीक्षा के दौरान इस तरह की दलाली गतिविधियों और भ्रष्टाचार को रोकने के लिए कड़े कदम उठाये गए हैं और स्थानीय पुलिस और सिविल प्रशासन को भी इस कार्य हेतु सहयोजित किया गया है |
Trending Now
- डॉ.टैस्सीटोरी की पुण्यतिथि पर दो दिवसीय ओळू समारोह 22 व 23 को
- कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बजरंग धोरा धाम में भक्तो ने किया दीपोत्सव
- 50 लाख की फिरौती मांगने वाले बदमाश को पुलिस ने पुणे से किया गिरफ्तार
- सामाजिक कार्यकर्ता रामेश्वरलाल बिश्नोई ने सोनी से की मुलाकात
- विधायक सारस्वत ने सरदारशहर में प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात कार्यक्रम को सुना
- रेसटा की जिला कार्यकारिणी में सीताराम डूडी जिलाध्यक्ष व पवन शर्मा दूसरी बार निर्वाचित हुए जिला महामंत्री
- मिशन सरहद संवाद जिला कलेक्टर ने खाजूवाला के 14 बीडी और 20 बीडी में ग्रामीणों से किया संवाद
- लक्ष्मीनाथ जी मंदिर में दीपावली 1 नवंबर को मनाई जाएगी
- प्रमुख पंडि़तों व बुद्धिजीवियों की बैठक,एक नवम्बर को ही दीपावली मनाने पर सर्वसम्मति फैसला
- महावीर इंटरनेशनल वीरा कांफ्रेंस अमुधा दुबई में
- लावारिस हालात में मिला पीबीएम में कराया युवक को भर्ती
- गृह राज्य मंत्री बेढम से मिले विधायक,रोजगार मेले की दी जानकारी
- संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा,बीकानेर के पद पर गोविंद माली ने किया पदभार ग्रहण,रेसटा ने किया बहुमान
- सामूहिक रूप से एक परिवार ने जहर खायां,तीन सदस्यों की हुई मौत,वहीं एक का गंभीर हालत में चल रहा है ईलाज
- 68वीं राजस्थान राज्य स्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में जीते 6 पदक