Trending Now












बीकानेर,प्रति वर्ष की भॉति इस वर्ष भी जयपुर रोड़ स्थित बीएसएफ कैम्पस् में महिलाओं हेतु दो दिवसीय मेले का धूम-धाम से आयोजन किया गया ।

यह मेला बीएसएफ की कल्याणकारी संस्था बीएसएफ वाईफ्स वेलफेयर एसोसिएशन (बावा) के तत्वाधान में आयोजित किया गया। श्रीमति अम्बिका राठौड़, बावा अध्यक्षा ने बताया कि बीएसएफ बीकानेर हमेशा महिलाओं व बच्चों हेतु अनेक कार्यक्रम आयोजित करता आ रहा है। इसी कड़ी में महिलाओं हेतु वाषिर्क मेले का आयोजन बीएसएफ कैम्पस् के संगिनी संस्थान में किया गया। जिसमें बीएसएफ परिवार की महिलाओं के संग बीकानेर शहर की युवतियों व महिलाओं ने बढ चढ कर हिस्सा लिया । मेले मे देश के विभिन्न राज्यों में निर्मित प्रसि़द्ध उत्पाद कम व उचित दर पर खरीदने हेतु रखे गए।
श्रीमति राठौड़ ने बताया कि मेले में महिलाओ की आर्टीफिशियल ज्वेलरी, विभिन्न साड़ी, सलवार सूट व विभिन्न नई डिजाईन की चुड़ियाँ अति सुन्दर हैंडीक्राफ्ट, उरमुल उत्पाद , विभिन्न फलॉवरपोट व हर्बल उत्पाद की स्टॉंल लगाई गई, जिससे बीएसएफ परिवार की महिलाओं के संग बीकानेर शहर की महिलाओं को अपने बीकानेर शहर में देश के अच्छे व प्रसिद्ध उत्पाद देखने व खरीदने का मौका मिला। श्रीमति राठौड़ ने कहॉं कि मुझे आशा है कि बीकानेर शहर की महिलाऐं इस मेले में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेकर खुश हुई होगी।

Author