
बीकानेर,विश्व स्वास्थ्य दिवस पर राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार तालुका लूणकरणसर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मेडिकल कैम्प लगाकर आम जन को जागरूक करते हुए डॉ भागीरथ भाम्भू ने कहा कि कोरोना के चलते सभी को महामारी में कष्ट उठाने पड़े थे सभी स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहकर इससे बचने का प्रयास करें व सफाई का विशेष ध्यान रखें । मौसमी बीमारियों वायरल के होने से तुरंत इलाज करवाये । प्राधिकरण के पैनल सदस्य श्रेयांस बैद , अधिवक्ता राम लाल गोदारा , मिना मोदी ,सिस्टर विमला सहित ग्रामीणों की सहभागिता रही ।