बीकानेर,आजादी आंदोलन के प्रथम नायक शाकद्वीपीय मग ब्राह्मण समाज के वीर पुरुष अमर शहीद मंगल पांडे के नाम से नव निर्मित सर्किल का विधिवत लोकार्पण आज बीकानेर संभागीय आयुक्त नीरज के पवन ने किया उनके साथ नगर निगम आयुक्त गोपालराम बिरदा भी मौजूद थे
लोकार्पण के अवसर पर संभागीय आयुक्त नीरज के पवन ने कहा की आज यह पावन सौभाग्य बीकानेर की धरा पर मुझे मिला है की आजादी के ऐसे नायाब हीरो जो की युवाओं के लिए प्रेरणा दायी है उनके नाम से सर्किल लोकार्पित कर रहा हु
देश सेवा के लिए अपनी जान की बाजी का परवाह ना करने वाले युवा विरले वीर पुरुष होते है आज यह पावन दिन बीकानेर के लिए है उनके नाम को स्थाई पहचान मिली है
मंगल पांडे स्मारक समिति के सदस्यो ने इस अवसर पर संभागीय आयुक्त का स्वागत अभिनंदन करते हुए इस पुनीत कार्य के लिए आभार व्यक्त किया
समिति के आर के शर्मा ने कहा की आज का दिन बड़ा महत्वपूर्ण है की वीर पुरष के नाम को एक स्थाई पहचान मिली है जो संपूर्ण भारत वर्ष और बीकानेर के शकद्वीपीय समाज के लिए सुखद अनुभूति है
समिति के शंकर सेवग ने कहा की समाज की वर्षो की उम्मीद आज पूरी हुई है और संपूर्ण समाज उत्साहित है की और आज के दिन को एक पर्व के रूप में मना रहा है
पार्षद और प्रवक्ता नितिन वत्सस ने कहा की आज एक क्रांतिकारीशहीद के नाम को एक क्रांतिकारी व्यक्ति ने पहचान दी है और सबसे बड़ी बात की संभागीय आयुक्त ने इस मांग पर त्वरित कार्यवाही करते हुए जो सुखद परिणाम दिया है वो सबके लिए उदाहरण है की नेक कार्य में देरी नही करनी चाहिए
आभार समिति के शिवरतन सेवग ने ज्ञापित किया
नितिन वत्सस ने बताया की लोकार्पण के अवसर पर शाकद्वीपीय समाज से वरिष्ठ सदस्यो में श्री सत्यदेव शर्मा, श्री महेश भोजक, श्री बजरंग सेवग, श्री दुर्गादत भोजक,श्री श्रीलाल सेवग, श्री विनोद भोजक, श्री पुरषोत्तम सेवक, मरू श्री सत्येन्द्र शर्मा, भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री नरसिंह सेवग, श्री पूनमचंद शर्मा,श्री विकास शर्मा, श्री राजेश शर्मा,श्री विनोद शर्मा, श्री मनोज शर्मा, श्री ऋतुध्वज शर्मा, श्री अश्वनी शर्मा, श्री विशाल शर्मा, एडवोकेट जितेंद्र भोजक, श्री जैनेंद्र शर्मा,चिकित्सक आनंद शर्मा, सुश्री सुहानी शर्मा, सुश्री खुशी शर्मा श्री मनीष सेवग सहित बड़ी संख्या में समाज के गणमान्य जन मौजूद थे
अमर शहीद मंगल पांडे की 166 वी पुण्यतिथि पर कल 8 अप्रैल 2023 को सर्किल पर सुबह 11 बजे समारोह पूर्वक मनाई जाएगी
प्रेषक
नितिन वत्सस