राजस्थान में पिछले कुछ समय से बारिश और ओलावृष्टि का दौर जारी है, जिसके चलते बुधवार को भी प्रदेश में कुछ हिस्सों में बादल गरजने के साथ बारिश हुई. वहीं, कुछ जगहों पर मौसम शुष्क रहा.
राजस्थान में बुधवार को नागौर , जयपुर, चूरू, बीकानेर, हनुमानगढ़ में बादल छाए रहने के साथ बारिश हुई. मौसम विभाग के अनुसार, 6-7 अप्रैल से अंधी, तूफान, तेज हवा, बारिश और ओले गिरने जैसे गतिविधियों कम होने के आसार हैं, जिसके बाद बहुत सारे इलाकों का मौसम शुष्क बना रहेगा.
लोगों को सताने लगेगी तेज गर्मी
प्रदेश के नागौर, बीकानेर, गंगानगर, चुरू में बीते 24 घंटों में बादल गरजन के साथ बरसात दर्ज की गई. इसके साथ ही तेज हवाएं भी चली और बाकी हिस्सों में मौसम शुष्क बना रहा. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाली 8 अप्रैल तक पारा बढ़ने लगेगा, जिससे लोगों को गर्मी सताने लगेगी.
राजस्थान में इस दिन से शुरू हो सकता है हीटवेव कौ दौर
मौसम विभाग का कहना है कि 7 अप्रैल से एक बार फिर मौसम बदल जाएगा और 8 अप्रैल से तापमान बढ़ना शुरू हो जाएगा. इसके चलते 14-15 अप्रैल तक प्रदेश के कुछ इलाकों का पारा 40 के पारा हो सकता है और इस महीने के तीसरे सप्ताह तक वेस्टर्न राजस्थान के इलाकों में हीटवेव यानी गर्म हवाएं चलने लगेगी, जिससे लोगों को गर्मी परेशान करने लग जाएगी.
रिकॉर्ड तोड़ गर्मी
गर्मी बढ़ने के साथ ही लोगों को कई बीमारियों का सामना करना पडे़गा, जिससे बचने के लिए लोग कम से कम घरों से बाहर निकले. साथ ही पानी और तरल पदार्थ ज्यादा से ज्यादा लें, ताकि आप बीमारियों से बच सकें. मौसम विभाग का कहना है कि इस बार राजस्थान के साथ देश के कई इलाकों में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी पड़ सकती है.