Trending Now












बीकानेर,समग्र ब्राह्मण समाज के ग्यारह दिवसीय भगवान श्री परशुराम जी के जन्मोत्सव समारोह 2023 के बैनर का विमोचन भव्य आयोजन के साथ स्थानीय घनीनाथ गिरी मठ पंच महामंदिर कोटगेट, बीकानेर के प्रागण में सम्पन्न हुआ। ब्राहमण अन्तर्राष्ट्रीय संगठन एवं श्री विप्र महासभा के तत्वाधान में आयोजित हो रहे भगवान श्री परशुराम जी जन्मोत्सव समारोह-2023 के संयोजक एवं राष्ट्रीय महामंत्री ब्राह्मण अन्तर्राष्ट्रीय संगठन श्री योगेन्द्र कुमार दाधीच ने बताया कि 11 दिवसीय जन्मोत्सव समारोह 2023 के बैनर का विमोचन समारोह मुख्य अतिथि महामण्डलेश्वर स्वामी श्री परमात्मानन्द जी सरस्वती महाराज (हरिद्वार) के कर कमलों द्वारा सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि के रूप में श्री बाई. के. शर्मा ‘योगी’ श्री ओमप्रकाश भादाणी एडवोकेट के साथ श्री राजकुमार व्यास श्री राजेन्द्र आचार्य, श्री शिव दाधीच कवि एवं पूर्व अध्यक्ष दाधीच समाज श्री लीलावर आसोपा, श्री गिरिराज रतन तिवाड़ी, श्री राजेश दाधीच, श्री रमेश व्यास श्री योगेश बिस्सा श्री नरेन्द्र राजपुराहित, श्री आशीष मिश्रा श्री छोटूलाल चूरा श्री आशीष दाधीच श्री भवानी सेवग, पं. श्री अशोक शर्मा, श्री बड़ा बाबू जामदग्नेय श्री प्रवीण दाधीच, श्री मोहित दाधीच, श्री रजत दाधीच, शास्त्री श्री प्रकाश शर्मा श्रीमती राजू देवी व्यास, श्रीमती सम्पत दायमा (प्रधान सम्पादिका सनातन दर्पण पत्रिका) श्रीमती सीमा पारीक, श्रीमती ममता दाधीच, श्रीमती सरस्वती भार्गव, श्रीमती जमना देवी सहित बड़ी संख्या में विप्र महिला, पुरूष एवं युवा उपस्थित हुए। उदबोधनः- जन्मोत्सव समारोह के संयोजक योगेन्द्र कुमार दाधीच ने महाराज श्री एवं प्रबुद्ध समाज जनों का स्वागत

करते हुए कहा कि भगवान श्री परशुराम जी के जन्मोत्सव समारोह पर आहूत 11 दिवसीय कार्यक्रम में शहर एवं तहसील के

विभिन्न 31 मन्दिरों में कमवार पूजन एवं आरती के कार्यक्रम विभिन्न क्षेत्रों में आहूत करके भगवान श्री परशुरामजी के लोक

कल्याणकारी योगदान एवं आदर्शों का स्मरण किया जावेगा। अखण्ड ज्योत 13 अप्रैल को श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर बड़ा बाजार

बीकानेर स्थित गीता मन्दिर में भव्य शुभारम्भ समारोह में पूजन एवं आरती के साथ प्रज्ज्वलित की जायेगी जो समापन समारोह

दिनांक 23 अप्रैल 2023 तक अनवरत प्रज्ज्वलित रहेगी। जन्मोत्सव समारोह पर 1100 दीपों से दीपोत्सव पूजन, महाआरती, संगीत

एवं सम्मान समारोह के विविध आयोजन भी होंगे। मुख्य अतिथि महामण्डलेश्वर स्वामी श्री परमात्मानन्द जी महाराज ने कहा कि भगवान श्री परशुरामजी के जन कल्याणकारी आदर्श शिवभक्ति, मातृ-पिता भक्ति के आदर्श जन-जन तक पहुॅचाने की आवश्यकता है। भगवान श्री परशुराम जी के आदशों को अंगीकृत कर मनुष्य अपने जीवन में सफल हो सकता है। यह आयोजन जन-जन तक इन आदर्शों को पहुँचाने में सार्थक साबित होगा। हर ब्राह्मण बन्धु का कर्तव्य बन जाता है कि इस आयोजन को सफल बनाने हेतु तन-मन-धन से सक्रिय सहयोग प्रदान करें।

बँक कर्मचारी नेता श्री वाई. के. शर्मा योगी ने कहा कि भगवान श्री परशुरामजी ने प्राणीमात्र के हितार्थ कार्य करते माता-पिता की आज्ञा एवं सेवा के आदर्श प्रस्तुत किये जिन्हें वर्तमान पीढ़ी को अपना करके समाज एवं राष्ट्र के प्रति अपने हुए

योगदान का निर्वहन करना होगा। जन्मोत्सव समारोह पर आहूत 11 दिवसीय समारोह में सभी स्त्री, पुरूष एवं युवा बच्चों की भागीदारी का आहवाहन करते हुए कहा कि हम सभी को इस आयोजन को भव्य बनाने हेतु सम्पूर्ण सकिय योगदान देना है। श्री राजकुमार व्यास एवं श्री ओम प्रकाश भादाणी एडवोकेट ने कहा कि भगवान परशुरामजी ने आमजन के विरुद्ध उत्पन्न हुई आकान्ताओं को रोकते हुए जन कल्याण के आदर्श प्रस्तुत किये जो वर्तमान समय मे सजग एवं राष्ट्रीय सोच के व्यक्ति हेतु प्रेरणास्त्रोत हैं इसलिये इन आदशों को जन-जन तक पहुंचाने हेतु 11 दिवसीय जन्मोत्सव समारोह को भव्यत्तम बना करके पूरा सहयोग करना होगा।

राजेन्द्र आचार्य ने कहा कि भगवान श्री परशुरामजी के आदर्श युवा पीढ़ी के मार्गदर्शक हैं जिन्हें जन-जन तक

पहुँचाना होगा। इस उद्देश्य से आहूत 11 दिवसीय समारोह को सफल बनाना होगा।

श्रीमती राजूदेवी व्यास, श्रीमती सम्पत दायमा, श्रीमती सीमा पारीक, श्रीमती सरस्वती भार्गव, श्रीमती ममता दाधीच ने

महिलाओं का आहवान करते हुए इस सामाजिक आयोजन में पूर्ण भागीदारी निभाने की अपील की ।

लीलाधर आसोपा द्वारा उपस्थित समस्त महानुभावों का आभार व्यक्त करने उपरान्त समारोह सधन्यवाद सम्पन्न हुआ ।

 

Author