
बीकानेर,लॉ अवेयरनेस सोसाइटी की ओर से बीकानेर मे विभिन्न जगह पर यातायात नियमो का उलंगन कर रहे लोगो को माला पहना कर उनसे यातायात नियमो की पालन करने का आग्रह किया। उनसे हेलमेट पहनने, अनैतिक संसोधन न करने, 18 वर्ष से छोटी उम्र के बच्चो को वाहन न चलाने और वाहनो को दुरस्त रखने आदि का भी आग्रह किया।
इस प्रोग्राम मे संभागीय आयुक्त नीरज के पवन जी ने भी वाहनो को रोककर माला पेहना कर समझाईश की और सोसाइटी के इस कार्य की सरहाना की।
इस मौके पर जिलाअध्यक्ष कमल जोशी, जिलाउपाध्यक्ष कुशाल सोनी, जिलासचिव ऋषि पुरोहित, नव नियुक्त उप जिलासचिव ध्रुव गुप्ता, सदस्य प्रेमसुख, सिधार्थ व्यास, मुकेश, सुग्रीव, महेंद्र, दीवान सिंह, देवकिशन आदि उपस्थित थे।











