बीकानेर,राजकीय पशु विज्ञान विश्विद्यालय का नामकरण प्रिंस बिजयसिंह के नाम से करने की मांग राजपूत समाज सहित शहर वासियो की तरफ से उठने लगी है।
क्षत्रिय सभा सम्भागीय प्रवक्ता ने इस सम्बन्ध में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखते हुए मांग की है कि बीकानेर के पूर्व राजपरिवार सहित महाराजा गंगासिंह ट्रस्ट, महाराजा रायसिंह ट्रस्ट, राजमाता सुशीला कुमारी ट्रस्ट की तरफ से राजकीय पशु विज्ञान विश्विद्यालय बीकानेर में अभूतपूर्व विकास कार्य करवाए गए है इसके अलावा महाराजा गंगासिंह के पुत्र प्रिंस बिजयसिंह की स्मृति में विजय भवन इस विश्विद्यालय को दान में दिया गया था।
डूंगरसिंह तेहनदेसर ने बताया कि गत दिनों देवलोकगमन हुई पूर्व सुशीला कुमारी ने हमेशा स्वयं विश्विद्यालय के विकास कार्यों की देखरेख की जानकारी लेती रही है।
पूर्व राजमाता ने उपकरणो, भवन निर्माण या अन्य मेडिकल इक्यूमेंट्स आदि के बारे में भी खूब राशि प्रदान की है।
अब जानकारी मिली है कि राजकीय पशु विज्ञान विश्विद्यालय का नामकरण किसी अन्य के नाम से कर दिया गया जो कि सही नहीं है।
डूंगरसिंह तेहनदेसर ने कहा कि राजपूत समाज सहित 36 कौम की मांग है कि पूर्व राजपरिवार बीकानेर का अतुलनीय योगदान के कारण विश्विद्यालय का नामकरण प्रिंस बिजयसिंह पशु विज्ञान विश्विद्यालय बीकानेर रखा जाए।
पत्र की प्रति राज्यपाल कलराज मिश्र, सम्भागीय आयुक्त नीरज के पवन, जिला कलक्टर भगवती प्रसाद को भी भेजी गई है।