Trending Now












बीकानेर,बीकानेर के रविन्द्र रंगमंच में 5 अप्रेल की शाम खादी फैशन शो होने जा रहा है। इसमें बीकानेर के बेटे बेटियां खादी के परिधान पहनकर कैटवॉक करेंगे। इससे आमजन में खादी के प्रति क्रेज आने वाला है। शांति अहिंसा प्रकोष्ठ, जिला प्रशासन, नगर विकास न्यास, नगर निगम व ग्रामोदय विकास संस्थान भीनासर द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित इस शो के ब्रांड एंबेसडर संभागीय आयुक्त आईएएस नीरज के पवन हैं। वहीं मिसेज राजस्थान पूनम गिडवानी, मिस मूमल 2023 गरिमा विजय व मॉडल अनु शुक्ला जैसे राजस्थान के नामचीन चेहरे इस शो के स्टार प्रमोटर हैं। शो के समन्वयक व मंच उद्घोषक ज्योति प्रकाश रंगा ने बताया कि यह शो खादी को ऊंचाईयां देने के उद्देश्य से किया जा रहा है। इस संदर्भ में आज एक प्रेस वार्ता भी बीकानेर के होटल राजमहल में आयोजित की गई।‌ इस दौरान संभागीय आयुक्त नीरज के पवन ने प्रेस को संबोधित कर शो को हिट बनाने की अपील की। वहीं खादी संस्थान के संजय आचार्य ने खादी का महत्व बताया। ज्योति प्रकाश रंगा ने बताया कि खादी फैशन शो सभ्य फैशन शो है, जिसमें कहीं फूहड़ता नहीं है। इस शो का उद्देश्य खादी का प्रचार प्रसार करना है। रंगा ने कहा कि बड़ी संख्या में लड़के लड़कियों को दो दिनों से अभ्यास करवाया जा रहा। ये सभी खादी के परिधान पहनकर कैटवॉक करेंगे। वहीं पूजा गिडवानी, गरिमा विजय व अनु शुक्ला शो का विशेष आकर्षण हैं। तीनों स्टार प्रमोटर भी खादी के परिधान धारण कर कैटवॉक करेंगी। शो के दौरान बुनकर सम्मान भी किया जाएगा। उन्हें सहायता राशि भी प्रदान की जा सकती है। प्रेस वार्ता में महिला मंडल स्कूल से जुड़े गजेन्द्र सिंह भी मौजूद थे।

Author