Trending Now




बीकानेर,कांग्रेस नेताओ ने राइट टू हेल्थ बिल के समर्थन में गांधी पार्क से मेडिकल कॉलेज सर्किल तक सविनय निवेदन पद यात्रा निकली। इस यात्रा में कांग्रेस कार्यकर्ताओ के साथ अन्य संस्थाओ के लोगो भी मौजूद रहे। मेडिकल कॉलेज के पास राइट टू बिल के विरोध में चल रहे निजी डॉक्टर्स के धरना पर पहुंचकर कांग्रेस नेताओ ने डॉक्टर्स से धरना समाप्त कर काम पर लौटने का निवेदन किया। लेकिन सभी डॉक्टर्स मुंह पर पट्टी बांधकर मौन व्रत पर रहे। कांग्रेस नेता बिशनाराम सियाग ने कहा की सरकार ने आमजन को बिल के माध्यम से चिकित्सा का अधिक दिया है। लेकिन निजी डॉक्टर्स के विरोध के चलते आमजन को उपचार नहीं मिल रहा है। आज डॉक्टर्स से धरना समाप्त बिल की खामियों को लेकर सरकार से वार्ता करने का आग्रह किया गया है। लेकिन चिकित्सक वार्ता को तैयार नहीं है और बिल को वापस लेने पर अड़े है जो उचित नहीं है। यात्रा को देखते हुए धरना स्थल पर बड़ी संख्या में पुलिस भी मौजूद रही।

Author