Trending Now












बीकानेर,सुबह 9 बजे बार एसोसिएशन बीकानेर के अध्यक्ष बिहारी सिंह राठौड़ के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल केंद्रीय कानून मंत्री किरण रिजिजू, लॉ सेक्रेट्री सहित विधि विभाग के अधिकारियों से बीकानेर में वर्चुअल हाईकोर्ट की बैंच शुरू करने की मांग को लेकर दिल्ली रवाना हुए हे। बार एसोसिएशन बीकानेर के अध्यक्ष बिहारी सिंह राठौड़ ने बताया कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत दिनाक 20 मार्च 2023 को बीकानेर सांसद रत्न से सम्मानित सांसद अर्जुन राम मेघवाल से हुई टेलिफोनिक वार्ता के दौरान केंद्रीय कानून मंत्री किरण रिजिजू, लॉ सेक्रेट्री सहित हिंदुस्तान में हाई कोर्ट बेंच को लागू करने वाले उन सभी सीनियर अधिकारियों के साथ बार एसोसिएशन बीकानेर के प्रतिनिधि मंडल की शिष्टाचार भेंट करवाने व बार एसोसिएशन बीकानेर की नेतृत्व क्षमता को देखते हुए सांसद अर्जुन राम मेघवाल ने अध्यक्ष बिहारी सिंह राठौड़ को आश्वासन देते हुए कहा कि दिनांक 3 अप्रैल 2023 को आपकी एक फुल मीटिंग केंद्रीय कानून मंत्री सहित लॉ डिपार्टमेंट के तमाम अधिकारियों से मुलाकात करवाई जाएगी, ताकि बीकानेर संसदीय क्षेत्र में उदयपुर से पहले हाईकोर्ट बेंच की स्थापना हो और लोगों को सस्ता और सुलभ न्याय हासिल हो। इसी के तहत आज बार एसोसिएशन बीकानेर का एक प्रतिनिधि मंडल ट्रेन से दिल्ली रवाना हुआ, जहा कल 3 अप्रैल 2023 को बीकानेर सांसद अर्जुन राम मेघवाल के मार्गदर्शन में बार काउंसिल सदस्य कुलदीप कुमार शर्मा के साथ विधि मंत्री सहित अन्य विभागीय अधिकारियों से मुलाकात करेंगे। प्रतिनिधि मंडल में वरिष्ठ अधिवक्ता मुमताज अली भाटी, ओ पी हर्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष धर्मेंद्र वर्मा,प्रवक्ता अरविंद सिंह शेखावत,उपाध्यक्ष साजिद मकसूद, सह सचिव मनोज बिश्नोई (अलाय),अशोक बोबरवाल,संजय रामावत और मीडिया प्रभारी अनिल सोनी शामिल रहे। वहीं पूर्व अध्यक्ष विवेक शर्मा,संदीप स्वामी सहित अन्य अधिवक्ता कल सुबह सीधे दिल्ली आएंगे।

Author