Trending Now












बीकानेर,पशुचिकित्सा और पशु विज्ञान महाविद्यालय, बीकानेर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा आयोजित सात दिवसीय शिविर का समापन गुरूवार को हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथि वेटरनरी विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. प्रवीण बिश्नोई स्वयंसेवकों को अपने सामाजिक उत्तरदायित्व के प्रति प्रेरित किया तथा समाज सेवा में युवाओं की भूमिका के बारे में बताया। पशुचिकित्सा और पशु विज्ञान महाविद्यालय के सहायक अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. अशोक डांगी ने भी स्वयंसेवकों को संबोधित किया। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. नीरज कुमार शर्मा ने बताया कि सात दिवसीय शिविर के दौरान छात्रों ने ग्राम सागर के प्राचीन मंदिर में श्रमदान कर जागरूकता रैली निकाली। शिविर के दौरान विश्वविद्यालय के द्वारा गोद लिए ग्राम गाढवाला में नशा मुक्ति रैली का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय परिसर में श्रमदान, वृक्षारोपण, निबंध लेखन एवं प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं के विजेता स्वयंसेवकों को पुरस्कार वितरित किए गए। इस अवसर पर प्रसार शिक्षा विभाग के छात्र डॉ. निर्मल सिंह, डॉ सुमन और डॉ. अभिषेक का सहयोग रहा।

Author