Trending Now




बीकानेर,राजस्थान में बढ़ रही सड़क दुघर्टनओं की रोकथाम के लिये प्रदेश पुलिस मुख्यालय की ओर बनाई जा रही विशेष कार्ययोजना पर मंथन के लिये शुक्रवार को बीकानेर पहुंचे प्रदेश पुलिस मुख्यालय के यातायात पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र विश्रोई ने बीकानेर एसपी ऑफिस में पुलिस,परिवहन और सानिवि अधिकारियों के साथ मंथन किया। मिटिंग में देवेन्द्र विश्रोई ने कहा कि जिले में हाइवे और स्टेट हाइवे पर दुघर्टना पाइंट चिन्हित कर साईन बोर्ड और संकेतक लगाये जाये । बेलगाम रफ्तार से चलने वालें ओवरलोड वाहनों पर प्रभावी अंकुश लगाया जाये। शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही की जाये। आमजन को यातायात नियमों की पालना के लिये जागरूक किया जाये। मिटिंग में जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी की ओर से बीकानेर में सड़क हादसों की रोकथाम के लिये किये जा रहे प्रयासों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि जिले में यातायात नियमों की अवेहना करने,ओवरस्पीड वाहन चलाने,बिना सीट बेल्ट वाहन चलाने वालों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसके अलावा बिना लाईसेंस और नाबालिग उम्र के वाहन चालकों के खिलाफ भी कार्यवाही लगातार जारी है। मिटिंग में एएसपी सिटी हरिशंकर यादव,यातायात उप अधीक्षक अजय सिंह,सीआई रमेश सर्वटा, जिला परिवहन अधिकारी भारती नथानी,सानिवि सहायक अभियंता अकील उस्ता,नेशनल हाईवे लिमिटेड के सुनिल सिंह भी मौजूद थे।

जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम के निर्देश पर शनिवार से बीकानेर में दस दिवसीय अभियान चलाकर बिना लाईसेंस वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। यातायात निरीक्षक रमेश सर्वटा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि अभियान के दौरान वाहन चालकों के लाईसेंस चैक किये जायेगें और बिना लाईसेंस वाहन चलाने वालों के एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही जुर्माना वसूली की जायेगी।

Author