Trending Now




बीकानेर,जिले के लूणकरणसर कस्बे में बीते सप्ताह बीस लाख रूपये के जाली नोटों के साथ पुलिस गिरफ्त में आये सप्लायर साहिल पुत्र लियाकत अली के गिरोह से जुड़े चार ओर सप्लायरों को कोटगेट पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जो हवाला कारोबारियों के पैडलर बताये जाते है। पुलिस के अनुसार अब तक इस मामले में पंाच जनों को हिरासत में लिया जा चुका है और उनसे पूछताछ में अभी कई ओर पैडलरों के नाम सामने आ सकते है। सीओ सिटी दीपचंद ने बताया कि संगठित अपराधियों के खिलाफ चलाये गये अभियान के तहत गत २७ मार्च को लूणकरणसर सीओं नोपाराम भाकर की टीम ने साहिल अली को बीस लाख के जाली नोटों के साथ गिरफ्तार किया था,इस मामले को लेकर कोटगेट थाने में दर्ज मुकदमें में नामजद प्रदीप सारस्वत पुत्र राधाकिशन सारस्वत निवासी बामनवाली ,संदीप कुमार शर्मा उर्फ सोनू पुत्र बाबूलाल निवासी चौधरी कॉलोनी पुलिस थाना लूनकरणसर ,रामनिवास पुत्र बलराम जाट जैसा पुलिस थाना लूनकरणसर और राहुल सारस्वत पुत्र कमल किशोर सारस्वत निवासी कालू जिला बीकानेर को गिरफ्तार किया गया । बताया जाता है कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद फरारी के प्रयास में थे,लेकिन फरारी से पहले ही पुलिस ने इनके ठिकानों पर दबिश देकर हिरासत में ले लिया। मुलजिमों के बारे पुख्ता तौर पर सुराग लगाकर गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में सीओ सिटी दीपचंद,सीआई कोटगेट गोविन्द सिंह चारण,एएसआई बीरबल राम,हैड कांस्टेबल विनोद कुमार,प्रवीण वैष्णव,सुनिल यादव, कांस्टेबल कपिल कुमार,सचित्रवीर और नरेश कुमार शामिल थे।

Author