बीकानेर,नई दिल्लीउत्तर रेलवे के दिल्ली मण्डल ने रेलगाड़ियों को कीटाणुरहित करने के लिए
यूवीसी रोबोट तकनीक का इस्तेमाल शुरू किया
यह तकनीक कोरोना वायरस के न्यूक्लियस को नष्ट करेगी जिससे उसकी वृद्धि नहीं होगी
उत्तर रेलवे किसी भी तकनीक के विकास में सदैव आगे रहा है। कोरोना महामारी के अशांत समय के दौरान उत्तर रेलवे ने यात्रा के दौरान यात्रियों को सुरक्षित और आरामदायक सुविधा प्रदान करने के लिए अथक परिश्रम और समर्पण का परिचय दिया है।
उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक श्री आशुतोष गंगल ने बताया कि यात्रियों की संरक्षा को प्राथमिकता देते हुए उत्तर रेलवे ने यात्री डिब्बों को कीटाणुरहित करने के लिए अनेक प्रयासों और परीक्षणों के उपरांत एक क्रांतिकारी यूवीसी तकनीक को अपनाया है।
भारतीय रेल के दिल्ली मण्डल में जुलाई, 2021 से डीएलटी डिपो में रेलगाड़ी संख्या 02004 (लखनऊ शताब्दी स्पेशल) में इस तकनीक का इस्तेमाल पहली बार किया जा रहा है। रिमोट कंट्रोल से चलने वाली इस मशीन के इस्तेमाल से पूरी रेलगाड़ी को स्वचालित रूप से कीटाणुरहित किया जा रहा है। यह तकनीक उन स्थानों पर भी कारगर है जहां तक किसी अन्य मौजूदा प्रक्रिया द्वारा नहीं पहुंचा जा सकता है। चूंकि इस प्रक्रिया में मनुष्य की कोई भागीदारी नहीं होती अत: यह यूवीसी तकनीक पूरी तरह सुरक्षित और उपयोग के अनुकूल है। इस मशीन को वाशिंग लाइन पर सुगमता के साथ इस्तेमाल में लाया जा सकता है। रेलवे के इस प्रयास पर यात्रियों की प्रतिक्रियाएं सकारात्मक रही हैं।
यह तकनीक कम्पार्टमेंट क्षेत्र के शत-प्रतिशत कीटाणुशोधन के लिए यूवीसी लाइट्स के साथ लगे स्वायत्त पंखों वाले रोबोटिक उपकरण का उपयोग करती है। यह डिवाइस ऑपरेटर और आस-पास की सुरक्षा के लिए वायरलैस रिमोट कंट्रोल की मदद से संचालित होता है। गौरतलब है कि यह तकनीक कोरोना वायरस के न्यूक्लियस को नष्ट कर देती है, जिससे इसके वायरस के बढ़ने पर रोक लग जाती है। इसके साथ ही यह अपनी तरह का एक हरित उपाय भी है। सरकार द्वारा प्रमाणित प्रयोगशाला द्वारा किये गये परीक्षण और जांच के उपरांत यह पाया गया है कि यह तकनीक जीवाणु, कीटाणु और रोगाणु को 99.99% तक मार देती है।
इस तकनीक को भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद, सीएसआईओ और तनुवास अध्ययन केंद्र, भारत सरकार द्वारा अनुमोदित किया गया है। एयर इंडिया एक्सप्रेस केबिन को कीटाणुरहित करने के लिए पहले से ही इस तकनीक का इस्तेमाल कर रही है और पिछले लगभग दो दशकों से अस्पतालों द्वारा भी इसका इस्तेमाल किया जा रहा है।
…………
Northern Railway Press Release
New Delhi
Date 03.09.2021
….
Northern Railway Delhi division started Disinfection technique in train using UVC Robots
It will destroy the Nucleus of the Coronavirus, rendering it unable to replicate
…..
Northern Railway has always been a front runner during any Technology Development. During these turbulent times of Covid-19 pandemic, Northern Railway has displayed exemplary dedication and courage by working tirelessly to keep passengers safe and comfortable during the journey.
Shri Ashutosh Gangal, General Manager Northern Railway informed that prioritizing the safety of passengers during Covid times, Northern Railway has adopted a revolutionary UVC Technology on trains after rigorous Testing and Trials to disinfect the passenger coaches.
This technology is being used for the first time in Indian Railways in Delhi division in Train No. 02004 (Lucknow Shatabdi Special) at DLT depot since July 2021. Full train is being disinfected automatically by using this machine with remote control. This method is capable of covering even crevices between the surfaces which cannot be reached by any other extant procedures. UVC technology is absolutely safe and user friendly as there is no involvement of human beings during the actual process. The movement of the machine on the washing line is very easy. The passenger feedback has been very positive in favor of this initiative.
This technology utilizes a robotic device with autonomous wings installed with UVC Lights for 100 per cent disinfection of the compartment area. This device is operated with the help of wireless remote control for the safety of the operator and the surroundings. It is worth mentioning that this technology not only destroys the Nucleus of the Coronavirus, rendering it unable to replicate but it is also a Green Solution for this purpose.Lab tests have been carried out periodically after Disinfection by the government certified lab showing a 99.99% reduction in Bacteria, Viruses and Germs.
This technology is approved and tested by the Indian Council of Medical Research, CSIO and TANUVAS STUDY CENTRE, GOVT. OF INDIA and is already being used by Air India Express for cabin disinfection and also being used by hospitals for a couple of decades.