Trending Now




बीकानेर,पाली, महिला एवं बाल विकास मंत्री अखिल राजस्थान हिंदू लखेरा महासभा, सदस्या सीजीआरएफ जोधपुर डिस्कॉम, राजस्थान इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन एवं पूर्व जिला महामंत्री पाली कांग्रेस कमेटी श्रीमती मंजू राठौड़ द्वारा प्रदेश के यशस्वी माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के नाम अतिरिक्त जिला कलेक्टर, पाली को ज्ञापन प्रस्तुत कर “लखेरा कल्याण बोर्ड” के गठन की मांग की हैं। इस अवसर पर पाली अध्यक्ष मिश्रीलाल लखारा, बाबूलाल लखारा लखेरा संदेश संपादक, धनराज लखारा प्रकाशक, राम किशोर लखारा प्रदेश योजना मंत्री, भीकम चंद लखारा भी उपस्थित थे। अपने ज्ञापन में श्रीमती राठौड़ ने बताया कि प्रदेश के हिन्दू लखारा समाज द्वारा समाज के उत्थान हेतु यह माँग की जा रही है। लखारा, लखेरा लक्षकार जाति अति पिछड़ी है और घुमन्तुक जीवन यापन करती है और आर्थिक, आपको यह शैक्षणिक, सामाजिक एवं राजनैतिक रूप से अत्यन्त पिछड़ी हुई है इस जाति का मुख्य काम लाख की चूड़ियाँ बनाना व बेचना है। हमारा समाज चाहता है प्रदेश में “लखेरा कल्याण बोर्ड” का गठन किया जाए। हमारी जनकल्याण सरकार द्वारा प्रदेश में “चर्म शिल्प कला विकास बोर्ड,महात्मा ज्योतिबा फूले बोर्ड सहित अन्य बोर्ड के गठन को मंजूरी दी गयी है। ऐसे में लखारा समाज को भी उचित प्रतिनिधित्व किया जाना चाहिए। आज संपूर्ण प्रदेश हर जिला गांव गांव ढाणी ढाणी में लखेरा कल्याण बोर्ड के गठन की मांग जोर पकड़ रही है। प्रदेश के सामाजिक राजनीतिक शैक्षणिक और आर्थिक विकास की मुख्यधारा में लखारा समाज को शामिल किया जाना चाहिए। सरकार के इस ऐतिहासिक निर्णय से पिछड़ी जाति लखारा समाज को काफी संबल मिलेगा।

Author