Trending Now




बीकानेर,राजस्थानी भाषा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी बीकानेर के सचिव शरद केवलिया के द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार मनुज देपावत विद्यालय स्तरीय प्रथम पुरस्कार सार्दुल स्कूल के विद्यार्थी अरमान नदीम को प्रदान किया जाएगा । पुरस्कार के तहत अरमान नदीम को ₹7100 की पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी । सोशल प्रोग्रेसिव सोसाइटी बीकानेर के इमरोज़ नदीम ने बताया कि हाल ही में राजस्थान साहित्य अकादमी उदयपुर का परदेशी लघुकथा पुरस्कार भी अरमान नदीम को प्राप्त हुआ है । दोनों अकादमियों से विद्यालय स्तरीय पुरस्कार प्राप्त करने वाला अरमान नदीम संभवत बीकानेर का प्रथम विद्यार्थी साहित्यकार है । इमरोज नदीम ने बताया कि अरमान नदीम भारत का सबसे कम उम्र का लघुकथा कार है जिसकी किताब सुकून प्रकाशित हो चुकी है अरमान को राजस्थानी साहित्य अकादमी का मनुज देपावत पुरस्कार मिलने पर इसरार हसन कादरी , गुलाम मोहियुद्दीन माहिर, असद अली असद , बुनियाद जहीन, डॉक्टर ज़िया उल कादरी,संजय जनागल , अभय सिंह राजपुरोहित, विजय शर्मा , भागीरथ राय चौधरी, प्रहलाद राम सीगड़ , मनीष गहलोत , करणी सिंह राठौड़, लियाकत अली, शमशाद अली ,सहित अनेक साहित्यकारों ने प्रसन्नता व्यक्त की है

 

Author