Trending Now












बीकानेर,श्रीडूंगरगढ़, श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में आगामी 2 अप्रेल को होने वाले कुश्ती दंगल की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। महर्षि दयानंद छात्रावास विकास समिति के अध्यक्ष श्यामसुंदर आर्य ने बताया कि दिवंगत पहलवान विजयपाल गोदारा की 24वीं पुण्यतिथी पर उनकी स्मृति में सामूहिक रूप से आयोजित किए जा रहे इस दंगल में आस पास के जिलों सहित कई राज्यों के पहलवान कुश्ती लड़ने आएगें। आयोजन की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है एवं विभिन्न कार्यों के अलग अलग प्रभारी बनाए गए है। इसी क्रम में छात्रावास प्रांगण में प्रतिदिन सांय पांच बजे कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की जा रही है। जिसमें कार्यों की प्रगति की समिक्षा के साथ आयोजन को ऐतिहासिक बनाने के प्रयास किए जा रहे है । इस प्रतियोगिता में मुख्य पुरस्कार 72 किलो से ऊपर भार वर्ग के लिए दंगल केशरी, 52 किलो से 72 किलो तक दंगल किशोर एवं 52 किलो से कम भार के लिए दंगल कुमार रखे गए है। इसके अलावा 1 से 35 किलो, 35 से 40 किलो, 40 से 44 किलो, 44 से 48 किलो, 48 से 52 किलो, 52 से 57 किलो, 57 से 62 किलो, 62 से 68 किलो, 68 से 72 किलो, 72 से 76 किलो एवं 76 किलो से ऊपर भार वर्ग में अलग अलग महिला एवं पुरूषों की कुश्ती होगी। कुश्ती में भाग लेने के लिए पहलवान दो अप्रेल को सुबह 8 बजे तक दंगल मैदान में पहुंच कर अपनी प्रविष्ठी करवा सकता है। इन सभी भार वर्गों के विजेताओं व उपविजेताओं को ट्राफी के साथ साथ नकद पुरस्कार भी प्रदान किए जाएगें। इस आयोजन के लिए क्षेत्रवासियों में खासा उत्साह है।

Author