Trending Now












बीकानेर,प्रदेश में कोरोना संक्रमण से होने वाली मौतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। आज राज्य में 9 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत दर्ज की गई है। जबकि एक से 17 जनवरी तक ही कुल 46 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। ऐसे में तीसरी लहर को लेकर चिंता बढ़ सकती है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक आज 9711 नए कोरोना मरीज मिले हैं। प्रदेश के हर जिले में संक्रमण मौजूद है। 24 घंटों में 7056 मरीज ठीक हुए हैं, इसके बाद भी एक्टिव केस लगातार बढ़ रहे हैं। अब प्रदेश में 69388 कोरोना के एक्टिव केस हो चुके हैं।

यहां हुई मौतें
जयपुर में 2, जोधपुर में 2, अजमेर, अलवर, बीकानेर, दौसा, करौली में एक—एक मरीज की मौत हुई है।
यहां मिले हैं मरीज
जयपुर में 2358, जोधपुर में 801, उदयपुर में 677, पाली में 569, अलवर में 568, कोटा में 563, भरतपुर में 536, हनुमानगढ़ में 426, चित्तौड़गढ़ में 380, बीकानेर में 358, अजमेर में 270, बाड़मेर में 239, चूरू में 252, सवाईमाधोपुर में 205, सीकर में 204, जैसलमेर में 117, धौलपुर में 115, बारां में 101, भीलवाड़ा में 90, झालावाड़ में 94, बूंदी में 53, दौसा में 85, श्रीगंगानगर में 84, डूंगरपुर में 47, जालौर में 25, बांसवाड़ा में 9, झुंझुनूं 38, करौली 17, नागौर में 85, प्रतापगढ़ में 125, राजसमंद में 31, सिरोही में 68, टोंक में 121 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।

यहां एक्टिव केस
जयपुर में 19686, जोधपुर में 4851, अजमेर में 2201, अलवर में 6169, बांसवाड़ा में 521, बारां में 529, बाड़मेर में 2341, भरतपुर में 3122, भीलवाड़ा में 1755, बीकानेर में 3143, बूंदी 275, चित्तौड़गढ़ 1546, चूरू में 863, दौसा में 749, धौलपुर में 609, डूंगरपुर में 752, श्रीगंगानगर 923, हनुमानगढ़ में 1762, जैसलमेर में 842, जालौर 49, झालावाड़ में 503, झुंझुनूं 495, करौली में 139, कोटा में 3123, नागौर में 611, प्रतापगढ़ में 788, राजसमंद में 669, सवाईमाधोपुर में 1312, सीकर में 1436, सिरोही में 749, टोंक में 563 एक्टिव केस हैं।

Author