Trending Now




बीकानेर, शहर की प्राइम लोकेशन वाली ऐसी सड़कें, जिनसे होकर रोजाना लाखों लोगों को गुजरना पड़ता है, क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं। इससे आम आदमी परेशान है। ऐसे मिसिंग लिंक और 32 भुगतान न होने वाली सड़कों को चिन्हित किया गया है, जिनका काम जल्द शुरू किया जाएगा।

कम दूरी की इन सड़कों को पीडब्ल्यूडी मानसून से काफी पहले तैयार कर लेगा। पूर्वी विधानसभा में 8.66 किमी और पश्चिम विधानसभा में 18.15 किमी सहित कुल 26.18 किमी सड़कें बनेंगी, जिस पर 20 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। सड़क बनाने के लिए बजट मिल गया है और जल्द ही टेंडर जारी कर दिए जाएंगे। पीडब्ल्यूडी के सिटी एक्सईएन नरेश जोशी ने बताया कि शहर में मिसिंग लिंक व भुगतान न होने वाली 32 सड़कों का निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा. इसके लिए दो-तीन दिन में टेंडर निकाल दिए जाएंगे।

आरटीओ कार्यालय से सेंट्रल जेल तक एप्रोच रोड, नागणेचीजी मंदिर से आरयूबी होते हुए घड़सीसर, जूनागढ़ से नगर निगम, भुट्टो के चौराहा से तीर्थ स्तंभ चौराहा, पब्लिक पार्क लेडी मिंटो गेट एनएच 11 से मेजर पूर्णसिंह सर्कल-पंचशती सर्कल-सिविल लाइन गौतम होते हुए पॉलिटेक्निक कॉलेज तक सर्कल, लालगढ़ गजनेर से अमरसिंहपुरा, एनएच 62 एनएच 15 से लालगढ़ रेलवे स्टेशन, जूनागढ़ से राठखाना स्कूल सरकारी प्रेस और सामान्य अभिलेख कार्यालय के माध्यम से, एनएच 89 पशु चिकित्सा अस्पताल के पास रानीबाजार औद्योगिक क्षेत्र से बंदरों का बास और शर्मा कॉलोनी, पॉलिटेक्निक कॉलेज से पवनपुरी शनिश्चर तक मंदिर, पुराना गजनेर रोड चौखुंटी रेलवे क्रॉसिंग एनएच 15, उर्मुल सर्किल से गजनेर आरओबी तक।

Author