










बीकानेर,8वें अंतर्राष्ट्रीय प्राकृतिक चिकित्सा दिवस के अवसर पर बीकानेर वेलनेस सेंटर, चलाना हॉस्पिटल (3rd एवं 4th फ्लोर), जेएनवी कॉलोनी में आज एक विशेष स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत पाँच दिवसीय शिविर, जिसका उद्घाटन निदेशक अनिल जुनेजा किया गया। प्राकृतिक चिकित्सा विभाग की प्रमुख डॉ.वत्सला गुप्ता ने बताया की इस शिविर का उद्देश्य प्राकृतिक चिकित्सा, योग एवं स्वास्थ्य संरक्षण के प्रति जनजागरूकता बढ़ाना है । इस अवसर पर निःशुल्क तुलसी के पौधों का वितरण भी किया गया ।
इस अवसर पर डॉ. वत्सला गुप्ता, प्राकृतिक चिकित्सक एवं योगाचार्या ने प्राकृतिक चिकित्सा की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि “प्राकृतिक चिकित्सा जीवन शैली सुधारने का सुरक्षित, सरल और प्रभावी तरीका है। यह शरीर को स्वाभाविक रूप से स्वस्थ बनाने पर केंद्रित है।”
इस दिवस पर सेंटर द्वारा पंच दिवसीय शिविर का शुभारंभ भी हुआ
जिसमे प्रतिभागियों को विभिन्न थेरेपी जैसे—
• मिट्टी एवं जल चिकित्सा
• योगासन एवं प्राणायाम
• उपचारात्मक मसाज
• आहार चिकित्सा
• तनाव प्रबंधन सत्र
के बारे में जानकारी दी गई तथा लाइव डेमो भी करवाए गए।
इस अवसर पर स्वास्थ्य जागरूकता रैली, हेल्थ टॉक, निःशुल्क परामर्श एवं बॉडी एनालिसिस कैंप का भी आयोजन किया गया। प्रतिभागियों ने प्राकृतिक जीवनशैली अपनाने के संकल्प के साथ कार्यक्रम में सक्रिय रूप से भाग लिया।
कार्यक्रम का सफल संचालन बीकानेर वेलनेस सेंटर की टीम द्वारा किया गया। केंद्र की ओर से बताया गया कि भविष्य में भी ऐसे स्वास्थ्य उन्मुख कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित किए जाते रहेंगे, ताकि शहर के अधिक से अधिक लोग प्राकृतिक चिकित्सा के लाभों से जुड़ सकें।कार्यक्रम में आयुर्वेद चिकित्सक डॉ शिव व डॉ लक्ष्य की उपस्थिति भी रही ।
सेंटर की मेंटल हेल्थ काउंसलर रिद्धि डुमरा ने भी अपने विचार रखे ।
