Trending Now




बीकानेर प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय द्वारा आठवीं बोर्ड की परीक्षा का तैयारी पंचाग तो जारी कर दिया गया है लेकिन परीक्षा तिथियां घोषित नही की गई है। सभी डाइट प्राचार्य, संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारियों को इस परीक्षा तैयारी पंचाग के अनुसार अपनी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं।

पंचांग के अनुसार राज्य की सभी डाइट्स को 21 फरवरी तक संग्रहण एवं मूल्यांकन केंद्रों का निर्धारण और मैपिंग के साथ- साथ उनके अधीनस्थ क्षेत्र से आठवीं बोर्ड परीक्षा के ऑनलाइन भरे गए आवेदन पत्रों की जांच करनी होगी।

फरवरी के अंतिम सप्ताह • तक नोडल एजेंसी की देखरेख में जाएगी। प्रश्न पत्रों का निर्माण, मॉडरेशन
का कार्य किया जाएगा। सभी डाइट्स द्वारा परीक्षकों का पैनल तैयार कर उसका अनुमोदन मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी से मार्च के पहले सप्ताह तक किया जाएगा। मार्च के दूसरे सप्ताह तक सभी संग्रहण केंद्रों पर परीक्षा से संबंधित सामग्री पहुंचा दी जाएगी।

बोर्ड परीक्षाओं के साथ ही हो सकती हैं आठवीं की परीक्षाएं

हालांकि आठवीं बोर्ड परीक्षाओं की तिथियां पंचांग में घोषित नहीं की गई हैं लेकिन जिस तरह से तैयारियां किए जाने के निर्देश दिए गए हैस उससे ऐसी संभावना है कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं और बारहवीं बोर्ड की परीक्षाओं के साथ ही आठवीं बोर्ड की परीक्षाएं आयोजित कराई जा सकती हैं।

आठवीं बोर्ड परीक्षा संचालन समिति की पहली बैठक 17 से 22 फरवरी तक तथा दूसरी बैठक 7 मार्च से 15 मार्च तक आयोजित की जाएगी। जिसमें सभी तैयारियों के समीक्षा की

हर साल आठवीं बोर्ड परीक्षा जारी किए जाते है लेकिन इस वर्ष अभी तक मॉडल पेपर जारी नहीं किए गए हैं। इस वर्ष 30 फीसदी कोर्स भी कम किया गया है। उसी अनुसार, मॉडल पेपर जारी किए जाने हैं। मॉडल पेपर राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उदयपुर द्वारा जारी किए जाते हैं।

Author