Trending Now







बीकानेर,शहीद मेजर जेम्स थॉमस की 88 वर्षीय माता  मेरी कुटी थॉमस ने बीकानेर जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर अपने वीर पुत्र और बीकानेर के सर्वश्रेष्ठ योद्धा कीर्ति चक्र सम्मानित मेजर जेम्स थॉमस की प्रतिमा को पब्लिक पार्क में स्थापित करने की मांग की है। उन्होंने केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, मंत्री सुमित गोदारा, बीकानेर के सभी विधायकों- सुशीला डूडी (नोखा), सिद्धि कुमारी (बीकानेर पूर्व), जेठानंद व्यास (बीकानेर पश्चिम), ताराचंद सारस्वत (श्री डूंगरगढ़), डॉ.विश्वनाथ मेघवाल (खाजूवाला), और अंशुमान सिंह भाटी (कोलायत)- सहित जिले के प्रशासनिक अधिकारियों से इस कार्य में पूर्ण सहयोग देने की अपील की है।

थॉमस ने कहा कि मेजर जेम्स थॉमस ने 19 साल पहले देश की रक्षा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। ऐसे वीर सपूत का सम्मान करना हमारा नैतिक कर्तव्य है। उन्होंने पब्लिक पार्क जैसे प्रमुख स्थल पर प्रतिमा स्थापना कर शहीद की स्मृति को अमर करने की बात कही।

युवाओं का समर्थन और सोशल मीडिया अभियान

बीकानेर के युवा लंबे समय से इस विषय को लेकर सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं। शहीद मेजर जेम्स थॉमस के सम्मान में युवाओं ने एकजुट होकर प्रतिमा स्थापना की मांग को बुलंद किया है। इस अभियान में एडवोकेट रामदयाल राजपुरोहित, गोवर्धन सिंह, सहीराम गोदारा, मनीष गौड़, गजेंद्र, राजू, सीताराम सियाग, गणेशदान और रामरख सहित कई अन्य युवा सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं।

जनता और प्रशासन से सहयोग की अपील

युवाओं का कहना है कि यह अभियान केवल एक प्रतिमा स्थापना तक सीमित नहीं है, बल्कि यह देश के हर शहीद को सम्मान देने की दिशा में एक कदम है। उन्होंने जनता और प्रशासन से इस कार्य को शीघ्रता से पूर्ण करने की अपील की है।

समापन

शहीद मेजर जेम्स थॉमस की प्रतिमा स्थापना न केवल उनके बलिदान को सम्मानित करेगी, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को देशभक्ति और प्रेरणा का संदेश भी देगी। बीकानेर की जनता और प्रशासन से इस पुनीत कार्य में योगदान की अपेक्षा की जाती है।

Author