बीकानेर,बीकानेर आरईईटी परीक्षा में नकल करने के लिए पुलिस ने राज्य भर में खूब वाहवाही लूटी, लेकिन उन्हें अपनी हरकतों पर शर्म आनी चाहिए। सीआई का मामला पहले से ही एसीबी में है।अब पुलिस कस्टडी में आरोपी से रिश्वत लेने की बात सामने आई है। आरईईटी परीक्षा में ब्लूटूथ डिवाइस बेचने वाले दिल्ली के एक व्यवसायी ने बीकानेर, किशनगढ़ थाने और नीम का थाने में स्थित जेलों में रिश्वत लेने की शिकायत एसीबी और पुलिस से की है. व्यापारी सुरेंद्र धारीवाल ने भी सबूत के तौर पर PhonePe से मनी ट्रांसफर के स्क्रीन शॉट पेश किए हैं। जयनारायण व्यास कॉलोनी थाने में पुलिस रिमांड के दौरान मारपीट न करने पर 50 हजार रुपये लेने का मामला सामने आया है. आरोप है कि एक एएसआई और दो आरक्षकों ने सुरेंद्र को लॉकअप से बाहर निकाला और पांच लाख रुपये की मांग की. मोटी रकम के चलते उसने एक दिन का समय मांगा तो फोन पे से दो अलग-अलग नंबरों पर 50 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए गए।धारीवाल ने एएसआई राधेश्याम, पुलिस कांस्टेबल अमित और अनिल बिश्नोई के खिलाफ एसपी को शिकायत भी भेजी है, जिसकी जांच एएसपी अमित कुमार को सौंपी गई है. इसी तरह किशनगढ़ थाने के एक सिपाही ने 30 हजार रुपये और नीम के थाने में गार्ड व आरक्षक ने सात हजार रुपये दबाव में तबादले किए थे. ये सारे लेन-देन सुरेंद्र ने अपनी पत्नी के मोबाइल से किए। इन सभी मामलों की जांच एसीबी के जयपुर मुख्यालय स्तर पर की जा रही है. रीट में नकल के मामले में आरोपी सुरेंद्र के पास से पुलिस हिरासत में पैसे वसूल करने की शिकायत मिली है. उसकी जांच की जा रही है। दोषी साबित होने पर किसी भी पुलिसकर्मी को बख्शा नहीं जाएगा। आरईईटी परीक्षा पिछले साल सितंबर में आयोजित की गई थी। नकल के सरगना चाणक्य कोचिंग सेंटर के संचालक तुलसाराम कालेर ने परीक्षा में नकल करने के लिए दिल्ली के जनकपुरी से ब्लूटूथ डिवाइस खरीद कर उन्हें चप्पल में फिट करवा दिया था. गंगाशहर पुलिस ने परीक्षा से एक दिन पहले नकल का पर्दाफाश किया। चीट चप्पल को लेकर बीकानेर समेत प्रदेश में विभिन्न स्थानों पर पांच मामले दर्ज किए गए। डिवाइस बेचने के आरोप में सुरेंद्र धारीवाल को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया था। जयनारायण व्यास कॉलोनी पुलिस 17 नवंबर को सुरेंद्र को पेशी वारंट पर लेकर आई थी। लेकिन हिरासत में लिए गए पैसे की जानकारी होने पर अगले ही दिन उसे जेसी करा दिया गया। नीम का थाना स्थित छावनी जेल में सुरेंद्र धारीवाल से सात हजार रुपये बरामद किए गए। एसीबी के डीजी को भेजी गई शिकायत में सुरेंद्र ने आरोप लगाया कि जेल कर्मचारी सुनील, मनोज समेत एक अन्य ने पानी और खर्च की मांग की. रुपये नहीं देने पर बंदियों को पीटने की धमकी दी। उसके बाद सुनील ने उसे एक नंबर दिया, जिस पर सुरेंद्र ने अपनी पत्नी से बात की और पैसे ट्रांसफर करवा दिए। इसी तरह पिंटू नाम के एक पुलिसकर्मी ने किशनगढ़ थाने में मारपीट न करने के एवज में तत्कालीन एसएचओ बंशीलाल के कहने पर 30 हजार रुपये ट्रांसफर किए थे. पिंटू कुमावत इस समय अजमेर आईजी ऑफिस में कार्यरत हैं। संपर्क करने पर उन्होंने कहा कि एसीबी में बयान दिए गए हैं। हमने कोई पैसा ट्रांसफर नहीं किया।
Trending Now
- डॉ.टैस्सीटोरी की पुण्यतिथि पर दो दिवसीय ओळू समारोह 22 व 23 को
- कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बजरंग धोरा धाम में भक्तो ने किया दीपोत्सव
- 50 लाख की फिरौती मांगने वाले बदमाश को पुलिस ने पुणे से किया गिरफ्तार
- सामाजिक कार्यकर्ता रामेश्वरलाल बिश्नोई ने सोनी से की मुलाकात
- विधायक सारस्वत ने सरदारशहर में प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात कार्यक्रम को सुना
- रेसटा की जिला कार्यकारिणी में सीताराम डूडी जिलाध्यक्ष व पवन शर्मा दूसरी बार निर्वाचित हुए जिला महामंत्री
- मिशन सरहद संवाद जिला कलेक्टर ने खाजूवाला के 14 बीडी और 20 बीडी में ग्रामीणों से किया संवाद
- लक्ष्मीनाथ जी मंदिर में दीपावली 1 नवंबर को मनाई जाएगी
- प्रमुख पंडि़तों व बुद्धिजीवियों की बैठक,एक नवम्बर को ही दीपावली मनाने पर सर्वसम्मति फैसला
- महावीर इंटरनेशनल वीरा कांफ्रेंस अमुधा दुबई में
- लावारिस हालात में मिला पीबीएम में कराया युवक को भर्ती
- गृह राज्य मंत्री बेढम से मिले विधायक,रोजगार मेले की दी जानकारी
- संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा,बीकानेर के पद पर गोविंद माली ने किया पदभार ग्रहण,रेसटा ने किया बहुमान
- सामूहिक रूप से एक परिवार ने जहर खायां,तीन सदस्यों की हुई मौत,वहीं एक का गंभीर हालत में चल रहा है ईलाज
- 68वीं राजस्थान राज्य स्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में जीते 6 पदक