Trending Now




बीकानेर,इस साल मानसून ने बीकानेर पर कृपा की है। यही वजह है कि 86 साल बाद जुलाई में ही बारिश का आंकड़ा 300 मिमी को पार कर गया है, जबकि कुल वार्षिक वर्षा केवल 288 मिमी है।अगस्त माह में भी अब तक 70 मिमी से अधिक बारिश हो चुकी है। ऐसे में इस साल बारिश के सारे रिकॉर्ड टूटने की संभावना है। 1936 में अगस्त में 337 मिमी बारिश हुई थी। अब तक ऐसा एक साल भी नहीं हुआ है जब बारिश इस आंकड़े के बराबर हुई हो।

इस बार रिकॉर्ड टूट गया है। जिले में जुलाई में 339 मिमी बारिश हुई है। 10 अगस्त तक यह आंकड़ा 409 मिमी तक पहुंच गया था। यह सामान्य से 126 फीसदी ज्यादा है। मानसून अभी भी सक्रिय है। इस साल जुलाई में अब तक पांच और अगस्त में पांच दिन बारिश हो चुकी है।

अगस्त में अब तक 5 दिन अच्छी बारिश, अगले 4 दिनों में 110 मिमी बारिश के आसार, जब भी बारानी फसलों को पानी की जरूरत जिले में सबसे ज्यादा बारिश श्रीडूंगरगढ़ में हुई है। श्रीडूंगरगढ़ और नाखा बारा बेल्ट के मुख्य क्षेत्र हैं। नहर में 345 मिमी बारिश भी दर्ज की गई है। जिससे यहां न केवल खरीफ की बुवाई बल्कि फसल की पैदावार भी अच्छी होगी।

Author