Trending Now












बीकानेर,नई दिल्ली,केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत कल नई दिल्ली में आयोजित एक समारोह में वर्ष 2022 और 2023 के लिए उस्ताद बिस्मिल्लाह खां युवा पुरस्कार प्रदान करेंगे। कुल 82 युवा कलाकारों को उस्ताद बिस्मिल्लाह खां युवा पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। संगीत नाटक अकादमी ने वर्ष 2006 में 40 वर्ष की आयु तक के युवा प्रदर्शन कला कलाकारों के लिए भारत रत्न उस्ताद बिस्मिल्लाह खां के नाम पर इस पुरस्कार की शुरुआत की थी।

इस पुरस्कार का उद्देश्य देश के संगीत, नृत्य, नाटक, लोक और आदिवासी कला रूपों और अन्य संबद्ध प्रदर्शन कला रूपों के क्षेत्र में युवा कलाकारों को प्रोत्साहित और प्रेरित करना है। यह पुरस्कार संगीत, नृत्य, नाटक, लोक और आदिवासी कलाओं और कठपुतली के क्षेत्र में उत्कृष्ट युवा कलाकारों को दिल्ली और दिल्ली के बाहर आयोजित एक विशेष समारोह में प्रतिवर्ष दिया जाता है। युवा पुरस्कार में 25 हजार रुपये का नकद पुरस्कार, एक पट्टिका और एक अंगवस्त्रम दिया जाता है।

Author