Trending Now












बीकानेर,लालगढ़ इलाके में ढह गया था आरएसआरडीपी के निर्माणधीन ओवरब्रिज का एक हिस्सा,घटिया निर्माण पर चल रहा लीपापोती का खेल,मामला निर्माणधीन ओवरब्रिज का एक हिस्सा ढह जाने से जुड़ा है जो गत २५ सितम्बर की दोपहर हुआ था। इस हादसे में ओवरब्रिज का एक हिस्सा नीचे आ गिरा और इसके नीचे दबने से करीब आठ श्रमिक चोटिल हो गये लेकिन गमीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। हादसे को लेकर निर्माण कंपनी आरकेबी रेनू इंफ्रास्ट्रक्चर प्रा.लिमिटेड के पार्टनर राजन वधवा ने पुलिस केस दर्ज कराया था कि मौके से गुजर रहे किसी डंपर की टक्कर लगने से सेटरिंग के साथ ओवरब्रिज का एक हिस्सा नीचे आ गिरा । मगर पुलिस जांच में किसी डंपर से टक्कर लगने की अभी तक पुष्टी नहीं हुई है। इधर ओवरब्रिज के प्रोजेक्ट डायरेक्टर सुरेन्द्र ङ्क्षसह राठौड़ और सहायक अभियंता निखिल मिश्रा का कहना है कि पुलिस जांच की रिपोर्ट के बाद हादसे के कारणों का खुलासा हो पायेगा। जबकि इस मामले की जांच कर रहे एएसआई महावीर सिंह का कहना है कि मामले को लेकर आरएसआरडीपी के अधिकारियों से घटना के संबंध में तथ्यात्मक जांच रिपोर्ट मांगी है। इस सारे मामले में चौंकाने वाली बात यह भी सामने आई है कि हादसे के वक्त आरएसआरडीपी के सहायक अभियंता निखिल मिश्रा खुद मौके पर मौजूद थे,लेकिन वह अपनी मौजूदगी से इंकार कर रहे है। स्थानीय लोगों को आरोप है कि यह हादसे किसी डंपर की टक्कर लगने से नहीं बल्कि ओवरब्रिज के निर्माण में घटिया सामग्री और तकनीकी कमी के कारण हुआ है। पुलिस जांच के बहाने निर्माण कंपनी और आरएसआरडीपी के अभियंता लीपापोती में जुटे हुए है।*

Author