Trending Now




बीकानेर,जिले में शराब की दुकानों की निलामी प्रक्रिया मंगलवार से शुरू हुई। पहले चरण में मंगलवार को शराब की 42 दुकानों के लिए निलामी प्रक्रिया शुरू हुई, जिसमें से आठ ही दुकानो की निलामी हो सकी।
जिला आबकारी अधिकारी भवानीसिंह ने बताया कि दुकानों की नीलामी प्रक्रिया चार चरणों में होगी। मंगलवार को पहले चरण के तहत 42 दुकानों में से केवल आठ दुकानें ही बोली में छूटी। अब 23 और 24 मार्च को 42-42 दुकानों और 25 मार्च को 14 दुकानों की नीलामी होगी।

जिलें में शराब की 226 दुकानें हैं, जिसमें से केवल 86 दुकानों के लाइसेंस ठेकेदारों ने नवीनीकरण कराए है। अब शेष तीन दिन में 98 दुकानों की नीलामी की जाएगी। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि नीलामी प्रक्रिया में जिन दुकानों की नीलामी नहीं होगी। उनके संबंध में मुख्यालय से मार्गदर्शन लेकर आगामी कार्रवाई की जाएगी।

सरकार की नई आबकारी नीति के साथ-साथ कोरोना की चौथी लहर आने की आशंका से शराब कारोबारी डरे हुए है। एक शराब कारोबारी का कहना है कि नई नीति और कोरोना से बहुत घाटा हुआ है। ऐसे में दुकान लेना घाटे का सौदा है। कई ठेकेदारों का अब इस कारोबार से मोहभंग हो चुका है।

Author