बीकानेर,तेजस्वीनी गौतम पुलिस अधीक्षक जिला बीकानेर व अति. पुलिस अधीक्षक शहर बीकानेर हरि शंकर के निर्देशानुसार हॉली के त्योंहार को शांति पुर्ण व साम्प्रदायिक सौहार्द कायम रखते हुए आमजन को स्वच्छ व शांति पुर्ण माहोल्ल के साथ त्योंहार मनाने व किसी भी प्रकार कि धार्मिक, सामाजिक या अन्य किसी आपराधिक घटना होने से पूर्व ही निकट निगरानी रखते हुए गोपनिय सूचना प्राप्त कर त्वरित कार्यवाही के निर्देश प्रदान किये गये थे इसी कम में हॉली के त्योंहार पर उत्पात मचाने व झगडा करने व आपराधिक घटना कि संभावित व्यक्तियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत वृताधिकारी वृत सदर श्रीमती शालिनी बजाज के निकट सूपरविजन में कार्यवाही करने हेतु थानाधिकारी थाना जेएनवीसी महावीर प्रसाद पुनि ने थाना मुलाजमानो कि टीमो का गठन किया गया टीमो द्वारा होली के पर्व को मध्यनजर रखते हुए ईलाका थाना में गश्त कि गई व ईलाके में लगातार गोपनिय मुखबिरी व निगरानी के तहत हॉली के पर्व पर आपराधिक घटना अजाम देने कि फिराक वाले व हुड़दंग करते हुए 8 युवको को शांति भंग में गिरफतार किया जाकर एडीएम नगर के कार्यालय में पेश किया जा रहा है।
4. मुसफ अली पुत्र मंजुर खां जाति मुस्लमान उम्र 26 साल निवासी 70 जीबी श्री गंगानगर हाल रिडमलसर बीकानेर 5. प्रताप भाट पुत्र राजु जाति भाट उम्र 20 निवासी बीकमपुर हाल वृन्दावन कोलोनी
बीकानेर 6. सना राव उर्फ सुनिल पुत्र श्रवणराम जाति राव भाट उम्र 22 साल निवासी जैमलसर पीएस गजनेर हाल उदासर
7. मुकेश पुत्र ओमसिंह जाति ओढ राजपुत उम्र 40 साल निवासी राजनगर भारत पैट्रोल पंप के पिछे बीकानेर 8. सांवरलाल पुत्र सोनाराम जाति जाट उर्म 21 साल निवासी उदासर पीएस
जेएनवीसी बीकानेर
गठित टीम महावीर प्रसाद पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी जेएनवीसी विजयसिह हैडकानि 274 रोहीताश भारी हैडकानि 22 प्रभुराम कानि 745 राकेश कानि 501 श्रीमती विमला मकानि 1838 शक्ति टीम 07 श्रीमती सुनिता मकानि शक्ति टीम 07 श्रीमती संतोष मकानि 2250 शक्ति टीम 06 श्रीमती शारदा मकानि 1615 शक्ति टीम 06 बीकानेर