Trending Now




बीकानेर,अभियांत्रिकी महाविद्यालय बीकानेर परिसर में 78 वें स्वतंत्रता दिवस का आयोजन पूर्ण हर्षोल्लास एवं उत्साह से किया गया । इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्र गतिविधि केंद्र SAC के छात्रों द्वारा सांस्कृतिक एवं साहित्यिक प्रस्तुतियों से कार्यक्रम को और भी मनोरम बनाया गया । प्राचार्य डॉ ओम प्रकाश जाखड़ ने झंडारोहण किया एवं उन्होंने इस अवसर पर छात्रों के सर्वांगीण विकास की आधारशिला में तकनीकी अध्ययन के साथ साथ नैतिक मूल्यों के विकास का भी अतुलनीय योगदान की आवश्यकता पर बल दिया । राजस्थान सरकार के घोषणा पत्र में RIT के रूप में इस संस्थान की पहचान के लिए आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम प्रभारी छात्र गतिविधि समन्वयक डॉ अंकुर गोस्वामी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर छात्रों को उनकी देशभक्ति की भावना को सदैव जगाये रखने का प्रोत्साहन दिया।
मनभावन प्रस्तुतियों में छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया एवं यशवर्धन, पीयूष, यश्वी, आस्था, दुष्यंत, अदिति, सौम्या, तरिनी, चित्रांशा, अभिषेक , कुसुम, जॉयल , खुशी, दिव्यांशी एवं एनसीसी कैडेट ने कार्यक्रम को और अधिक देशभावना से ओत प्रोत कर दिया।
कार्यक्रम का समापन में महाविद्यालय में पौधारोपण कार्यक्रम एवं मिष्ठान वितरण द्वारा किया गया ।

Author