Trending Now












बीकानेर बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय में स्वतंत्रता दिवस समारोह 2023 कुलपति प्रो.अम्बरीष शरण विद्यार्थी की अध्यक्षता में हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर कुलपति ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ के साथ ध्वजारोहण कर तिरंगे की सलामी दी और एनसीसी विद्यार्थियों द्वारा किए गए मार्च पास्ट का निरीक्षण किया। इस अवसर पर कुलपति एवं कुलसचिव द्वारा पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। कुलपति ने स्वतंत्रता दिवस की सभी को शुभकामनाएं प्रदान की।

*प्रो. विद्यार्थी नें अपने संबोधन मे कहा कि* इस देश के स्वतंत्रता सेनानियों, अमर शहीदों के प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हुए कहा कि यह दिवस हमारे देश के प्रति कर्तव्यों का बोध करवाता है। यह ऐतिहासिक दिन हमें राष्ट्रीय गौरव एवं आत्मसम्मान की अनुभूति कराता है। आज के दिन हम उन सभी वीर सपूतों एवं शहीदों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हैं, हम सभी प्रदेशवासियों को राष्ट्रहित में निष्ठा और समर्पण की भावना के साथ कार्य करने का संकल्प लेना चाहिए। हमें अपने देश को सर्वोपरि मानते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना चाहिए। देशभक्ति, त्याग और बलिदान का इतिहास समेटे यह पर्व हमें अपने उन पूर्वजों की याद दिलाता है जिन्होंने देश की आज़ादी के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर किया। इसकी लोकतांत्रिक अस्मिता को बनाये रखना हम सभी का दायित्व हैं। आज पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव उत्सव मना रहा है हजारों स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग, संघर्ष और बलिदान के कारण आज हम सब आजाद भारत में सांस ले रहे है, उन्होने कहा कि जरूरत है नई प्रेरणाओं नये विचारों, नये संकल्पों, आत्मनिर्भरता,अतीत के गौरव को बोध कराने के साथ अपनी भाषा एवं संस्कृति, सभ्यता, साहित्य और जीवन मूल्यों को हर दिन हर पल नया आयाम देने की जरूरत है। आजादी के 75 वर्षों में हमारे देश ने विकास के सभी क्षेत्रों में आशातीत प्रगति की है। हमारा देश डिफेन्स, साइंस, इंजीनियरिंग, एजुकेशन, हेल्थकेयर, इन्फाॅर्मेशन टेक्नोलाॅजी के साथ-साथ अन्य कई सेक्टर्स में निरंतर प्रगति पथ पर आगे बढ़ रहा हैं। इस राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर कुलपति सभी शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस अवसर पर कुलसचिव यशपाल आहूजा, एनसीसी अधिकारी डॉ ओपी जाखड़, विशेषाधिकारी डॉ धर्मेन्द्र यादव, विभीन्न अधिष्ठाता, संकाय सदस्य एवं विश्वविद्यालय प्रशासन से जुड़े अधिकारीगण शैक्षणिक व अशैक्षणिक स्टॉफ सदस्य उपस्थित थे।

Author