Trending Now

 

 

 

 

बीकानेर,जिला एवं सेशन न्यायाधीश तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष अतुल कुमार सक्सैना द्वारा बुधवार को महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय के संविधान पार्क, जिला न्यायालय तथा केन्द्रीय कारागृह में संविधान अंगीकृत दिवस मनाया गया। इसके अतिरिक्त समस्त तालुकाओं के न्यायिक अधिकारियों, पैनल अधिवक्ताओं, चीफ लीगल एंड डिफेंस के अधिवक्ताओं तथा पीएलवी द्वारा संविधान दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर जिला न्यायाधीश ने बताया गया कि हमारा संविधान जाति, धर्म, ऊंच-नीच को परे रखकर तैयार किया गया है। इसने देश के हर नागरिक को बराबर का अधिकार दिया है। संविधान के समानता, स्वतंत्रता, शोषण के खिलाफ, धार्मिक स्वतत्रंता, सांस्कृतिक और शैक्षिक अधिकार, संवैधानिक उपचार का अधिकार जैसे मौलिक अधिकारों के बारे में जानकारी दी। संविधान दिवस पर जिला न्यायालय के न्यायिक अधिकारी, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव, एमजीएसयू के कुलगिरी, कर्मचारी, सहयोगी स्टाफ तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रही।

Author