Trending Now












बीकानेर,पुरानी शिवबाड़ी रोड़ स्थित सिंथेसिस कोचिंग इंस्टीट्यूट के प्रबंध निदेशक मनोज बजाज ने बताया कि संस्थान में 74वां गणतंत्र दिवस व बसंती पंचमी को धूमधाम से मनाया गया। सिंथेसिस की परंपरानुसार विशिष्ट अतिथि के रूप में एलुमिनी विधार्थी कार्डियो सर्जन डाॅ. जयकिशन सुथार को ध्वजारोहण करने का सम्मान दिया गया। कार्यक्रम की शुरुआत  माँ सरस्वती के चरणों में पुष्प अर्पित कर की गई। इसके पश्चात इंस्टीट्यूट के प्रशासनिक निदेशक जेठमल सुथार ने डा जयकिशन की 2003 से अभी तक की यात्रा के बारे में बताया एवं वर्तमान में अध्यनरत विधार्थियों को इसी प्रकार सतत कठोर परिश्रम हेतु मोटीवेट किया। इसके पश्चात डाक्टर सुथार का अभिनंदन डा श्वेत गोस्वामी और वरिष्ठ कैमिस्ट्री व्याख्याता प्रवीण शर्मा ने किया। डाक्टर सुथार ने वर्तमान विधार्थियों को मोटीवेट किया कि आप भी यदि गुरुजनों के मार्गदर्शन में सतत कठोर परिश्रम करेंगे तो उनकी तरह इस लेवल पर पहुंच सकते हैं। इसके पश्चात संस्थान के अकादमिक निदेशक डा श्वेत गोस्वामी ने गणतंत्र दिवस की महत्ता पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के दौरान विधार्थियों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति भी दी गई। मयूर बरासा ने अपने गीत से माहौल को देशभक्ति मय बना दिया। सिंथेसिस के सहयोगी संस्थान प्रज्ञानम् की निदेशक एकता गोस्वामी ने बसंत पंचमी पर मां सरस्वती को याद करते हुए अपनी स्वरचित कविता सुनाई। सबसे अंत में जेठमल सुथार के साथ सभागार में उपस्थित सभी विधार्थियों और टीचर्स द्वारा संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक पठन किया गया।

कैश प्राइज का वितरण
गणतंत्र दिवस के इस पावन अवसर पर अपनी परंपरा के अनुसार इंस्टीट्यूट के टोपर विधार्थियों को मोटीवेट करने हेतु लगभग 50 हजार के नकद पुरस्कार दिये गए। विधार्थियों को ये पुरस्कार विक्रम मलिक, चिरायु सारवाल, पदमा बजाज, अमिता सुथार, राजेंद्र सिंह, विमला सारण, प्रवीण शर्मा, मयूर बारासा, योगेश जांगिड़, अमित सैन,राजेश सुथार और सतीश स्वामी द्वारा दिये गए। दो हजार से अधिक का पुरस्कार राज्यवर्द्धन सिंह, रोबिन मण्डा, गोपीचंद रेवाड, यश छंगाणी, यशस्वी गर्ग विधार्थियों ने प्राप्त किया।
मैथ्स ओलम्पियाड के विजेताओं का सम्मान
गणतंत्र दिवस के इस पावन अवसर पर संस्थान के नौ विधार्थियों ने मैथ्स ओलम्पियाड आईएमओ में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते  हुए पुरस्कार दिये गए। विधार्थियों को ये पुरस्कार विक्रम मलिक, चिरायु सारवाल, पदमा बजाज, अमिता सुथार, राजेंद्र सिंह, विमला सारण, प्रवीण शर्मा, मयूर बारासा, योगेश जांगिड़, अमित सैन,राजेश सुथार और सतीश स्वामी द्वारा दिये गए। जिसमें श्रीगोस्वामी, यशस्वी गर्ग, सौम्य शर्मा, कुलदीप चारण, अनविता चैपड़ा, हेमांग विजय, हितेन राठी, पुलकित नागल, मोहित बेनीवाल को सम्मानित किया गया।

Author