
कैश प्राइज का वितरण
गणतंत्र दिवस के इस पावन अवसर पर अपनी परंपरा के अनुसार इंस्टीट्यूट के टोपर विधार्थियों को मोटीवेट करने हेतु लगभग 50 हजार के नकद पुरस्कार दिये गए। विधार्थियों को ये पुरस्कार विक्रम मलिक, चिरायु सारवाल, पदमा बजाज, अमिता सुथार, राजेंद्र सिंह, विमला सारण, प्रवीण शर्मा, मयूर बारासा, योगेश जांगिड़, अमित सैन,राजेश सुथार और सतीश स्वामी द्वारा दिये गए। दो हजार से अधिक का पुरस्कार राज्यवर्द्धन सिंह, रोबिन मण्डा, गोपीचंद रेवाड, यश छंगाणी, यशस्वी गर्ग विधार्थियों ने प्राप्त किया।
मैथ्स ओलम्पियाड के विजेताओं का सम्मान
गणतंत्र दिवस के इस पावन अवसर पर संस्थान के नौ विधार्थियों ने मैथ्स ओलम्पियाड आईएमओ में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए पुरस्कार दिये गए। विधार्थियों को ये पुरस्कार विक्रम मलिक, चिरायु सारवाल, पदमा बजाज, अमिता सुथार, राजेंद्र सिंह, विमला सारण, प्रवीण शर्मा, मयूर बारासा, योगेश जांगिड़, अमित सैन,राजेश सुथार और सतीश स्वामी द्वारा दिये गए। जिसमें श्रीगोस्वामी, यशस्वी गर्ग, सौम्य शर्मा, कुलदीप चारण, अनविता चैपड़ा, हेमांग विजय, हितेन राठी, पुलकित नागल, मोहित बेनीवाल को सम्मानित किया गया।