
बीकानेर,प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी नारी शक्ति वुमेन एम्पावर बीकानेर शाखा द्वारा 74 वाँ गणतंत्र दिवस सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं देशभक्ति गीतों के साथ मनाया गया।भारतभूमि के वीर शहीदों को नमन हेतु मधु खत्री जी,रजनी कालरा,मंजूषा भास्कर,सुजाता खत्री,मंजू कच्छावा जी ने अपनी उपस्तिथि देकर कार्यक्रम को सफल बनाया।