Trending Now

बीकानेर,मीणा समाज,अधिकारी-कर्मचारी,संयुक्त महासंघ (समस्त विभाग) का संभाग स्तरीय स्नेह मिलन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन भीमराव अंबेडकर व बिरसा मुंडा व मीन भगवान की पूजा अर्चना के साथ टाऊन हाल में संपन्न हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि अधिकारी,कर्मचारियों की वाजिब मांगो के समाधान के लिए में हमेशा तैयार हूं।आप जिस भी विभाग में कार्यरत है पूरी निष्ठा और ईमानदारी से अपने दायित्वों का निर्वहन करें।।वशिष्ठ अतिथि बीकानेर विकास प्राधिकरण के सचिव डॉ. कुलराज मीणा ने कहा कि समाज के युवाओं को नशे से दूर रहना चाहिए तथा सामाजिक कुरीतियों को मिलकर दूर करना होगा । अतिथि के रूप में कर्मचारी राज्य बीमा निगम अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ.सिया राम मीणा व पीबीएम अस्पताल के सीनियर स्पेशलिस्ट डॉ.मनोज मीना ने कहा कि हम सभी को एकजुट होकर अपने हक और अधिकारों की बात करनी चाहिए । मुख्य वक्ता शिक्षाविद् एवं साहित्यकार डॉ.कांता मीना ने कहा कि प्रत्येक बच्चे में कोई ना कोई प्रतिभा होती है साथ ही ऐसे कार्यक्रम समय समय पर आयोजित होते रहना चाहिए जिससे एक दूसरे की समस्याओं का पता चल सके ओर मिलकर उनका समाधान करवाया जा सके। समारोह के संयोजक मोहर सिंह सलावद ने कहा कि राज्य सरकार को रोस्टर रजिस्टर का संधारण नियमानुसार करना चाहिए व सभी विभागों में बैक लोक को भरा जाएं व हर विभाग की समितियों में मीणा समाज के अधिकारी,कर्मचारी को शामिल करवाया जाएं। जिलाध्यक्ष जयपाल मीणा ने कहा कि जिले में किसी भी कर्मचारी को कोई समस्या हो उसका समय पर समाधान करवाने का पूरा प्रयास किया जाएगा। समारोह में मेधावी विद्यार्थियों व विभिन्न क्षेत्रो में उल्लेखनीय कार्य करने वाली 71 प्रतिभाओं को स्मृति चिन्ह व मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। समारोह में मीणा वाटी सिंगर सुरेश सोनंदा ने रंगारंग प्रस्तुति दी। इस अवसर पर बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास, बीकानेर विकास प्राधिकरण के सचिव डॉ.कुलराज मीणा, पीबीएम अस्पताल के डॉ.मनोज मीणा, क.रा.बी.निगम अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ.सियाराम मीणा,बाबूलाल छोलक,श्रीराम मीणा,डॉ.श्याम लाल मीणा,महासभा के संयोजक मोहर सिंह सलावद, डॉ.कांता मीना,जिलाध्यक्ष जयपाल मीणा,भीम सिंह मीना, बाबूलाल मीणा, धर्मेंद्र मीणा,अंकित मीणा, संदीप कुमार मीना, सुरेन्द्र मीना, सुनील मीना,जितेंद्र मीणा, निर्भय मीना,मनीष कुमार मीना, अनिल कुमार मीना,श्याम सुन्दर,भागीरथ मीना,कुंजीलाल मीणा, आकाश मीणा,सोनम मीणा,सीमा मीणा, प्रिया मीणा,कमल कुमार मीणा, शिवराज मीना,सोनिया कुमार मीना आदि उपस्थित रहे। मंच संचालन पवन कुमार व मदन मोहन मोदी ने किया। जिलाध्यक्ष जयपाल मीणा ने सभी का आभार जताया।

Author