
बीकानेर,प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की राजयोगिनी दादी प्रकाशमणि की पुण्य स्मृति में विश्वविद्यालय के समाज सेवा प्रभाग की प्रेरणा से शुक्रवार को रानीसर बास स्थित सेवा केन्द्र में रक्तदान शिविर 71 लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। पी.बी.एम.अस्पताल की रक्त बैंक के चिकित्सक डॉ.मदिहा अंजुम के नेतृत्व में टेक्नीशियन की टीम रक्त का संकलन किया।
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की क्षेत्रीय केन्द्र प्रभारी बी.के.कमल ने बताया कि राजयोगिनी दादी प्रकाशमणि की 18 वीं पुण्य तिथि एवं विश्व बंधुत्व दिवस पर विशाल रक्तदान का अभियान 25 अगस्त तक चलेगा। प्रदेश,देश-विदेश के सभी ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालयों के केन्द्रों की ओर से रक्तदान शिविर लगाएं जाएंगे। यह अभियान समाज सेवा प्रभाग व ब्रह्माकुमारीज के संयुक्त तत्वावधान में ’’ रक्तदान करें, जीवन बचाएं, सेवा का संदेश, हर दिल तक पहुंचाएं’’ संदेश के साथ आयोजित किया जा रहा है।
रानीसर बास स्थित सेवा केन्द्र की प्रभारी बी.के.मीना व सहयोगी बी.के.राधा के नेतृत्व में आयोजित शिविर में केन्द्र में आने वाले युवा, युवतियों व महिलाओं व पुरुषों ने सक्रिय भागीदारी निभाई। रक्तदान करने वालों को प्रिंस विजय सिंह मेमोरियल (पी.बी.एम.), सम्बद्ध चिकितसालय वर्ग सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग ’’रक्त केन्द्र’’ की ओर से स्वैच्छिक रक्तदान कर सामाजिक उतर दायित्व का प्रशंसनीय एवं अनुकरणीय उदाहर प्रस्तुत करने, स्वैच्दिक रक्तदान की भावना जागृत करने, मानवीय सेवा में सहयोग करने वालों को प्रशंसा पत्र प्रदान किए गए। ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की ओर से भी प्रमाण पत्र. देकर सम्मानित किया गया। रक्तदान करवाने वालों ने सेल्फी पॉइंट पर फोटो खींचवाकर अपने आप को गौरवान्वित महसूस किया। सेवा केन्द्र प्रभारी बी.के. मीना ने बताया कि शिविर स्थल पर दात्री ब्लड स्टेम सेल डोनर का भी पंजीयन किया गया। उन्होंने रक्तदान शिविर में हिस्सा लेने वालों का आभार जताया।