
बीकानेर,स्वास्थ्य विभाग द्वारा हाल ही में नियुक्त हुए 70 चिकित्सकों तथा 180 एएनएम को नियमित टीकाकरण का प्रशिक्षण दिया गया। दिनांक 17, 19 तथा 21 नवंबर को तीन सत्रों में आयोजित प्रशिक्षण द्वारा बच्चों के टीकाकरण की एबीसी से लेकर संपूर्ण प्रबंधन की जानकारी दी गई। संयुक्त निदेशक बीकानेर जोन डॉ देवेंद्र चौधरी, उपनिदेशक डॉ राहुल हर्ष, जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश गुप्ता की मौजूदगी में उक्त प्रशिक्षण आयोजित किए गए। प्रशिक्षण में डॉ देवेंद्र चौधरी ने पुख्ता माइक्रो प्लानिंग द्वारा टीकाकरण को सशक्त करने के निर्देश दिए। डॉ राहुल हर्ष ने सभी चिकित्सा अधिकारियों को टीकाकरण व मातृत्व स्वास्थ्य को केंद्रीय लक्ष्य मानते हुए कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने 5 साल में 7 बार टीकाकरण के विभिन्न पड़ाव पर चर्चा की। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पुखराज साध द्वारा नियमित टीकाकरण की उपलब्धि शत प्रतिशत लाने के निर्देश जारी किए गए हैं।
डॉ राजेश गुप्ता द्वारा पुख्ता ड्यू लिस्ट के साथ सभी प्रोटोकॉल अनुसार शत प्रतिशत टीकाकरण के गुरु सिखाए गए। उन्होंने नियमित टीकाकरण हेतु आशा, एएनएम, चिकित्सा अधिकारी से लेकर ब्लॉक सीएमओ तक के उत्तरदायित्व पर प्रकाश डाला और मिशन मोड पर टीकाकरण को मजबूत करने का आह्वान किया। विश्व स्वास्थ्य संगठन के सर्विलांस मेडिकल ऑफिसर डॉ अनुरोध तिवारी द्वारा डेटा विश्लेषण करते हुए गुणवत्तापूर्ण टीकाकरण से संबंधित तकनीकी जानकारियां दी गई। उन्होंने टीकाकरण प्रोटोकॉल में एनाफिलेक्सिस किट के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यशाला में बीसीजी, पोलियो, हेपेटाइटिस बी, पीसीवी, रोटावायरस, पेंटावेलेंट, एमआर, टीडी सहित सभी टीकों के रखरखाव प्रोटोकॉल, वीवीएम तथा कोल्ड चैन प्रबंधन की जानकारी भी दी गई। यूएनडीपी के कार्यक्रम अधिकारी योगेश शर्मा द्वारा यू विन ऑनलाइन सॉफ्टवेयर के माध्यम से टीकाकरण सत्र निर्माण, आयोजन तथा रिपोर्टिंग की जानकारी दी गई।











