
बीकानेर,नत्थूसरगेट निवासी 7 वर्षीय बालिका ऐश्वर्या स्वामी जिसने रखा आज कजरी तीज़ का व्रत । सुहागन स्त्रियों द्वारा भाद्रप्रद कृष्णपक्ष तृतीया को किया जाने वाला कजरी तीज का व्रत इस बालिका द्वारा स्वयं की इच्छा से रखा गया। बालिका की माता श्रीमती अनुराधा देवी ने बताया कि बालिका ने सुबह से कुछ भी अन्न ग्रहण नहीं किया और हठ कर लिया कि मैं भी आज व्रत रखूंगी । इतना उत्साह और शौख से बालिका ने ये व्रत काफी छोटी उम्र में रखा ये हम सभी के लिए बहुत ही प्रेरणादायी है। पूरे दिन से भूखे रहने के बावजूद बालिका का उत्साह कहीं भी कम नजर नहीं आया और हमेशा की तरह खेलते कूदते हुए बालिका ने पूरे दिन पूजा की तैयारी ओर खुद को कैसे सजना संवरना है इसी तैयारी में अपना समय ओर मां तीज माता का स्मरण करते हुए खुशी से उपवास रखा