Trending Now




बीकानेर में 7 राज बटालियन एन.सी.सी. की और से आठ दिवसीय वार्षिक संयुक्त प्रशिक्षण शिविर का आयोजन राजकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में किया जा रहा है। प्रशिक्षण के दौरान आज कैडेट्स ने हथियार चलने का प्रशिक्षण लिया। इस दौरान कैडेट्स ने.22 MM रायफल एवं 7.22 MM SLR हथियारों से विभिन्न फ़ायरिंग पोज़ीशन की बारीकियां जानी। कैंप कमाण्डेंट कर्नल जॉनी थॉमस ने बताया की आठ दिवसीय इस शिविर 450 कैडेट्स भाग ले रहे है। जिसमे सभी प्रकार की ट्रेनिंग शामिल है जैसे ड्रिल करना, हथियारों की जानकारी, परेड और डिजास्टर मैनेजमेंट का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। शिविर के दौरान खेलकूद प्रतियोगिताए,सांस्कृतिक गतिविधियों के साथ अनुशासन, देशप्रेम, राष्ट्रीय एकता, निस्वार्थ सेवा का पाठ भी कैडेट्स को पठाया जा रहा है।

Author