Trending Now




बीकानेर रोडवेज बसों में यात्रियों की संख्या बढ़ने के साथ ही प्रशासन ने बसों की संख्या में इजाफा करना शुरू कर दिया। आज से बीकानेर आगार 7 नई बसें संचालित करने जा रहे हैं। इसमें ग्रामीण क्षेत्रों की 2 तथा पांच अन्य जिलों व राज्यों की बसें है। बीकानेर आगार के मुख्य प्रबंधक इंदिरा गोदारा ने बताया कि कोरोना महामारी से संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्या में दिनोंदिन हो रही गिरावट को देखते हुए रोडवेज प्रशासन ने अपनी बसों की संख्या में इजाफा करने का निर्णय लिया है। बीकानेर आगार के यातायात प्रबंधक अंकित कुमार शर्मा ने बताया इन क्षेत्रों के लिए चलेगी बसें बुधवार को सुबह 8:30 बजे दिल्ली वाया झुंझुनू सुबह 10:45 बजे अजमेर वाया नागौर दोपहर 2:15 बजे अजमेर वाया नागौर शाम 5:00 बजे सांगानेर एयरपोर्ट. वाया रतनगढ़. सीकर. जयपुर. के लिए बस रवाना होगी। इसी प्रकार शाम 6:00 बजे जोधपुर वाया नागौर के लिए बस चलेगी। बीकानेर के ग्रामीण क्षेत्र पांचू के लिए दोपहर 3:30 बजे तथा कालू के लिए शाम 5:00 बजे बुधवार से ही प्रतिदिन बस संचालित होगी। राज्य सरकार के निर्देश के अनुसार कोरोना गाइडलाइन की पूरी पालना प्रशासन की ओर से की जाएगी।

Author