
बीकानेर में आज 7 एनसीसी डे उत्सव राज एनसीसी बटालियन का रक्तदान पीबीएम अस्पताल के ब्लड बैंक मैं लगाया गया। इस शिविर में 100 एनसीसी कैडेट्स रक्तदान किया। शिविर में एकत्र हुए रक्त को जिला अस्पताल के ब्लड बैंक को सौंपा गया है। शिविर में एकत्रित रक्त को डेंगू, कोरोना काल के दौरान ब्लड बैंक में विभिन्न ब्लड ग्रुप के रक्त की कमी हो गई है।इसको ध्यान में रखते हुए समाज के सामने आई इस समस्या की घड़ी मैं कैडेटेएस सामने आकर रक्तदान किया है जिससे इन बीमारियों से ग्रसित रोगी लाभान्वित हो सके। एनसीसी कैडेट्स अधिकारियों तथा नागरिकों से भी आगे आकर रक्तदान करने का आह्वान किया गया।